भारत स्थित चीनी राजदूत च्यांग यान ने भारत-चीन अनुसंधान केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए भारतीय प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की।
च्यांग यान ने कहा कि चीन व भारत के बीच संबंधों के विकास के सबसे अच्छे दौर में भारत-चीन अनुसंधान केन्द्र की शुरूआत हुई है। वर्तमान में दोनों देशों के बीच आपसी लाभकारी सहयोग के विस्तार के लिये चीन व भारत कोशिश कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि केन्द्र न केवल सैद्धांतिक अध्ययन पर ज़ोर देगा, बल्कि सहयोग परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेगा। केन्द्र की काम योजनाओं में शिक्षा, संस्कृति, भाषा प्रशिक्षण आदि शामिल है। इसके अलावा भविष्य में यह केन्द्र छात्रों, उद्यमियों, गैर-सरकारी संगठनों, विद्वानों व नीति निर्माताओं के बीच आदान प्रदान को बढ़ावा देगा। इससे दोनों देशों की जनता के बीच दोस्ती व आपसी विश्वास बढ़ेगा।
भारतीय पक्ष ने राजदूत च्यांग यान के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन-भारत के बीच संबंधों के विकास के लिये वे अपना योगदान देंगे।
(हैया)