दक्षिण-पश्चिम चीन के स्छ्वान प्रांत के कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की लूहुओ काउंटी में सामाजिक व्यवस्था सामान्य है। दस दिन पहले हुई हिंसक घटना में नष्ट दुकानों व एटीएम पर नज़र न पड़े, तो लोगों को पता नहीं चलेगा, वहां कोई हिंसा भी हुई थी।
23 जनवरी को लूहुओ काउंटी में हिंसक घटना हुई। अफवाह थी कि 3 भिक्षु आत्म-दाह करेंगे। उनके शव सरकार को नहीं दिए जाने चाहिए। इस अफवाह के चलते सैंकड़ों तिब्बती भिक्षुओं व लोगों ने लूहुओ सड़क पर पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और स्थानीय पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की, जिससे 2 पुलिस वाहन, 2 फायर ट्रक, कुछ दुकानें व एटीएम नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हिंसा करने वाले लोग अपरिचित हैं और भिक्षु के आत्म-दाह करने की घटना भी नहीं हुई है। विश्वास है कि सरकार अपराधियों को सजा देगी और पुनःनिर्माण में मदद करेगी।
(ललिता)