Web  hindi.cri.cn
चा छिंग लिन की अफ्रीकी यात्रा चीनी अफ्रीकी मैत्री , एकता और सहयोग का नया अध्याय
2012-01-31 17:21:32

दोस्तो , चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने अफ्रीकी संघ के 18वें शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और इथियोपिया की औपचारिक यात्रा की । यह पहली बार है कि चीनी राजनेता अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन में उपस्थित हुए हैं । यात्रा की समाप्ति पर उन के साथ गये चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि मौजूदा यात्रा नयी परिस्थिति में चीन व अफ्रीका के नये आकार वाले रणनीतिक साझेदार संबंध को गहराई में ले जाने और विकासमान देशों के बीच एकता व सहयोग को मजबूत बनाने के लिये दूरगामी महत्व रखती है ।

यांग च्ये छी ने कहा कि यह यात्रा ऐसी पृष्ठभूमि में हुई है , जबकि अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थितियां गहरी व जटिल परिवर्तनशील रही हैं और चीन अफ्रीका संबंध नये अहम विकास के दौर में प्रविष्ट हुआ है । यह चीन अफ्रीका संबंध की एक बड़ी घटना ही नहीं , इस का चीन व अफ्रीकी संघ के संबंध के इतिहास में अत्यंत महत्व भी है । यात्रा के दौरान अध्यक्ष चा छिंग लिन ने अनेक द्विपक्षीय व बहुपक्षीय गतिविधियों में भाग लिया , अफ्रीका के प्रति चीनी नीतियों पर प्रकाश डाला और भावी चीन अफ्रीका संबंध के विकास के बारे में अनेक नये प्रस्ताव व सुझाव पेश किये ।

चा छिंग लिन ने कहा कि चीनी जनता अफ्रीकी जनता द्वारा दिये जाने वाली निस्वार्थ मदद को हमेशा के लिये याद रखेगी , अविचल रुप से अफ्रीकी देशों के पक्ष में खड़ी रहेगी , अफ्रीका के खुद चुनने वाले विकास के रास्ते , क्षेत्रीय सवालों के समाधान और आत्म मजबूत मार्ग का समर्थन करती रहेगी । चीन अपने आप के विकास को अफ्रीका के समान विकास के साथ जोड़ने और अपने विकास से अफ्रीका के विकास को बढाने पर कायम है ।

चा छिंग लिन चीन सरकार द्वारा निर्मित अफ्रीकी संघ के सम्मेलन केंद्र के उद्घाटन समारोह में शरीक हुए । यह परियोजना 2006 में चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ द्वारा चीन सरकार की ओर से घोषित सहयोग के आठ कदमों से एक है । चीन ने समय पर बढ़िया ढंग से अपने वचन का पालन किया है और चीनी अफ्रीकी मैत्री व सहयोग का नया ऐतिहासिक यादगार कायम कर लिया है ।अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में चा छिंग लिन ने अपने भाषण में अफ्रीकी संघ के प्रति चीन का दृढ़ समर्थन व्यक्त किया है ।

अफ्रीकी देशों के नेताओं ने अफ्रीकी चीनी परम्परागत मैत्री की तारीफ बांधी है और इस बात पर चीन के प्रति आभार प्रकट किया है कि चीन ने पिछले लम्बे अर्से से अफ्रीका का समर्थन व सहायता दी है , खास कर अफ्रीकी संघ के सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया है , उन का मानना है कि यह अफ्रीका के पुनरुत्थान का प्रतीक है , जिस से भावी विकास के प्रति अफ्रीकी जनता की आशा प्रज्वलित हो गयी है । इथियोपिया के प्रधान मंत्री मेलेस ने कहा कि चीन ने अफ्रीका के साथ सहयोग के बारे जो वचन दिया है , वह अफ्रीका के पुनरुत्थान का महत्वपूर्ण तत्व ही है ।

यांग च्ये छी ने कहा कि मौजूदा यात्रा के जरिये चीन व अफ्रीका ने सार्थक रुप से वर्तमान परिस्थिति का सामना करने और आपसी आदान प्रदान व सहयोग को बढावा देने पर मतैक्य प्राप्त कर लिया है । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने नयी परिस्थिति में चीन अफ्रीका संबंध को बढाने के बारे में सिलसिलेवार प्रस्ताव पेश किये हैं ।

अफ्रीकी संघ के नेताओं का विचार है कि वर्तमान परिस्थिति में अफ्रीकी देशों को समान विकास के लिये संयुक्त रुप से आत्म मजबूती का रास्ता अपनाना और चीन के साथ एकता व सहयोग को मजबूत बनाना चाहिये । अध्यक्ष चा छिंग लिन द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों से पूर्ण रुप से जाहिर हुआ है कि चीन एक बड़ा जिम्मेदाराना देश ही है । अफ्रीका चीन के साथ हाथ मिलाकर विभिन्न पहलुओं में आदान प्रदान व सहयोग को गहन रुप से दृढ़ बनाने और अफ्रीका चीन संबंध का नया अध्याय जोडने को तैयार है ।

चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार व सहयोग की चर्चा में यांग च्ये छी ने कहा कि अध्यक्ष चा छिंग लिन ने मौजूदा यात्रा के दौरान अनेक बार इस बात पर जोर दिया है कि पारस्परिक लाभ व उभय जीत और समान विकास चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार व सहयोग का आधार व प्रस्थान बिंदु है ।

अफ्रीकी देशों के नेताओं का समान विचार है कि अफ्रीका व चीन के बीच आर्थिक व्यापार व सहयोग ,स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास को गति देने तथा जनजीवन का सुधार करने में अहम भूमिका निभाता है । वर्तमान में विभिन्न अफ्रीकी देश अपने देश का निर्माण करने में जुट गये हैं , वे चीन की श्रेष्ठ तकनीकों व अनुभवों से सीखना चाहते हैं । चीनी उद्योमों का अफ्रीका में पूंजी निवेश करने के लिये स्वागत करते हैं , साथ ही चीनी निवेशकों के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा के लिये कारगर कदम उठा देंगे ।

यांग च्ये छी ने अंत में कहा कि चीनी नव वर्ष के अवसर पर अध्यक्ष चा छिंग लिन की मौजूदा यात्रा ने चीनी अफ्रीकी मैत्री , एकता और सहयोग का नया अध्याय जोड़ दिया है । चालू वर्ष चीन अफ्रीका संबंध का महत्वपूर्ण वर्ष है , चीन दोनों पक्षों के विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक सहयोग को पूर्ण रुप से बढावा देने और चीन अफ्रीका संबंध को बखूबी बनाने को संकल्पबद्ध है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040