अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारियों ने 30 जनवरी को कहा कि 30 तालिबान आतंकियों ने उसी दिन पश्चिम स्थित हेरात प्रांत में सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया और हथियार सौंप दिए।
हेरात प्रांत के पुलिस प्रधान ने कहा कि 30 तालिबान आतंकियों ने उसी दिन हेरात प्रांत में सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया और शांति प्रगति में शामिल हुए। इन पूर्व तालिबान आतंकियों के शामिल होने से स्थानीय सुरक्षा स्थिति और मजबूत होने का अनुमान है।
हालांकि तालिबान की ओर से इस बारे में कोई भी बयान नहीं आया है।
अफगान सरकार ने 2010 में उच्च स्तरीय शांति समिति की स्थापना की, ताकि तालिबान आतंकियों के हथियार छोड़ने और सरकार विरोधी हमलों को रोका जा सके। अफगान सरकारी अधिकारियों ने कहा कि गत वर्ष 3000 से ज्यादा सरकार विरोधी सशस्त्रों ने सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया, लेकिन तालिबान ने इससे इनकार किया है।
(नीलम)