पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में 30 जनवरी को हुए एक आत्मघाती हमले में हमलावर सहित कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हुए हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के उपनगर में एक कबीलाई नेता के निवास के बाहर बम विस्फोट किया, उस समय नेता कबीलाई नेता व दामाद घर में थे। विस्फोट से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 7 राहगीर भी घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार हमले का कारण सशस्त्र समूहों के बीच टकराव हो सकता है।
(नीलम)