Web  hindi.cri.cn
चीन अफ्रीका संबंध विकास के नये दौर में प्रविष्ट
2012-01-30 17:02:01

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है , श्रोता दोस्तो , 29 जनवरी को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने 18वें अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अफ्रीकी संघ के साथ सहयोग को मजबूत बनाने , रणनीतिक दृष्टि से चीन अफ्रीकी संबंध के साथ बर्ताव करने व उस का विकास करने और चीन अफ्रीका सहयोगी संबंध को बढावा देने समेत अनेक विषयों का जो उल्लेख किया है , उस से यह जाहिर है कि चीन ने अफ्रीकी संघ की भूमिका को और अधिक महत्व दिया है और अफ्रीकी संघ के साथ सहयोगी संबंध और उन्नत कर दिया है , साथ ही यह इस बात का प्रतीक भी है कि चीन अफ्रीका संबंध गहरे विकास के नये दौर में प्रविष्ट कर रहा है ।

अफ्रीकी संघ और चीन अफ्रीका संबंध की रणनीति के मद्देनजर चीन अफ्रीकी संघ के साथ सहयोगी संबंध को अधिकाधिक महत्व देता है और अफ्रीकी संघ को चीन अफ्रीका संबंध का एक महत्वपूर्ण संगठिक भाग समझता है । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने अफ्रीकी संघ के मौजूदा शिखर सम्मेलन में जो भाषण दिया है , वह बेहद ध्यानाकर्षक है ।

सर्वप्रथम अतीत शिखर सम्मेलनों की तुलना में मौजूदा शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सेदार चीनी अधिकारियों का दर्जा स्पष्टतः बढ़ गया है । साथ ही चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने बधाई संदेश भेजा ही नहीं , चीन व अफ्रीकी संघ और चीन अफ्रीका संबंध के विकास का ऊंचा मूल्याकन भी किया है ।

दूसरी तरफ चीन अफ्रीकी संघ का पूरा समर्थन करने और अफ्रीकी संघ के साथ सहयोग को बढावा देने को संकल्पबद्ध है । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने अपने भाषण में कहा कि आगामी तीन साल में चीन अफ्रीकी संघ को 60 करोड चीनी य्वान की ऋण रहित सहायता देगा और यह प्रस्ताव भी पेश किया है कि दोनों पक्ष चीन व अफ्रीकी संघ के बीच रणनीतिक वार्तालाप के तंत्र को और अधिक मूर्त रुप दें । चीन पहले अनेक बार अफ्रीकी संघ को सामग्री सहायता और नकद सहायता दे चुका है , ताकि अफ्रीकी संघ की क्षमता के निर्माण और सोमालिया में शांति स्थापना कार्यवाही का समर्थन किया जा सके , मौजूदा 60 करोड चीनी य्वान की सहायता चीन द्वारा अफ्रीकी संघ को दिये जाने वाली सब से ज्यादा सहायता मानी जाती है । साथ ही चीन द्वारा निर्मित अफ्रीकी संघ का सम्मेलन केंद्र गत सदी में निर्मित ताजारा यानी तांजानिया जाम्बिया रेललाइन को छोड़कर चीन द्वारा अफ्रीका को दिये जाने वाली दूसरी प्रतीकात्मक परियोजना ही है और चीन द्वारा अफ्रीकी संघ को समर्थन देने वाला दूसरा साक्षी भी है ।

तीसरी तरफ चीन अफ्रीकी एकीकरण का समर्थन करने में तेजी लाएगा । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने अपने भाषण में कहा कि चीन अफ्रीकी आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में अफ्रीका के साथ सहयोग सुदृढ़ बनाने को तैयार है । अफ्रीका में पिछड़े यातायात व परिवहन आधारभूत संस्थापना अंदरुनी व्यापार को विस्तृत करने और एकीकरण को साकार बनाने की सब से बड़ी बाधाओं में से एक है । चीन ने बराबर अफ्रीका के साथ आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में सहयोग को महत्व दिया है और बड़ी तादाद में सहायता भी दी है । इस बार जो लक्ष्य पेश किया गया है , वह और अधिक स्पष्ट ही नहीं , अफ्रीका के विकास की जरुरत और दिशा के अनुरुप भी है ।

चौथी तरफ अफ्रीका का ख्याल रखने और अफ्रीका के स्वतंत्र विकास को बढाने में सहयोग को बढावा दिया जायेगा । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने कहा कि चीन कृषि , आधारभूत संस्थापनों , सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण और वित्तीय क्षेत्रों में अफ्रीका के साथ सहयोग को सुदृढ़ बनायेगा , साथ ही अफ्रीका के साथ व्यापार , पूंजी निवेश और सहायता पर जोर देगा ।

पांचवीं तरफ अफ्रीकी देशों के अपने मामलों का स्वतंत्र समाधान करने के तौर तरीकों व क्षमता का सम्मान किया जायेगा । अध्यक्ष चा छिंग लिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अफ्रीकी मामलों के समाधान के लिये प्रदत्त समर्थन व सहायता को अफ्रीकी जनता की अभिलाषा का सम्मान करना ही होगा , अफ्रीका की स्वतंत्र समाधान करने की कोशिश से मेल खाना ही होगा , न कि इस के विपरीत है । अपने आप के हितों के लिये अफ्रीकी अंदरुनी मामलों में बाहरी शक्तियों के दखल से अफ्रीकी मामलों का समाधान और जटिल होगा । यह अफ्रीकी मामलों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की हिस्सेदारी में चीन द्वारा उठायी गयी आवाज ही नहीं , अफ्रीकी हितों की ठोस हिफाजत करने का चीन का दृढ़ रवैया भी है । इस के अलावा चीन व अफ्रीका के बीच गैर सरकारी आवाजाही की मजबूती भी ध्यानाकर्षक बिंदु ही नहीं , चीन अफ्रीका संबंध के भावी विकास के केंद्र बिंदुओं में से एक भी है ।

संक्षेप में अध्यक्ष चा छिंग लिन की मौजूदा शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भागीदारी , अफ्रीकी संघ के सम्मेलन केंद्र के उद्घाटन जैसी सिलसिलेवार गतिविधियों से सूचित हो गया है कि चीन अफ्रीका के मिलन व आत्म मजबूती का डटकर समर्थन देता है , अफ्रीकी विकास का सुदृढ़ समर्थन करने व चीन अफ्रीका संबंध को और मधुर बनाने पर आशा बांधे हुए है , साथ ही यह इस बात का द्योतक भी है कि चीन अफ्रीका सहयोगी संबंध का स्तर और उन्नत होगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040