भारत की राजधानी नयी दिल्ली समेत देश भर में 26 जनवरी को 63 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नयी दिल्ली के केंद्र में स्थित इंटिया गेट पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इसके बाद वायु सेना, नौ सेना, थल सेना, सीमांत सुरक्षा बल एवं पुलिस बल ने परेड की, जिसमें भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, भारत की सांस्कृतिक धरोहरों का भी प्रदर्शन किया गया।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रही। भारत व थाईलैंड ने 25 जनवरी को प्रतिरक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं आतंकवाद विरोधी छह सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।