फ्रांसीसी विदेश मंत्री अलेन जुप्पे ने कहा कि फ्रांस पुरानी योजना के मुताबिक अफग़ानिस्तान से अपनी सेना वापस हटाएगा, हालांकि वर्ष 2012 में पूरी तरह सैनिक हटाए जाने की कोई योजना नहीं है।
जुप्पे ने 24 जनवरी को फ्रेंच नेशनल असेंबली में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि फ्रांसीसी सेना हटाने की कार्रवाई कई सैन्य शर्तों को पूरा करते हुए अफगानिस्तान स्थित फ्रांसीसी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है । अग्रिम सेना हटाने के लिये परिपक्व सोच व सावधानी बरतनी होगी। फ्रांस धीरे-धीरे अपनी सेना वापस बुलाएगा,जल्दबाजी से नहीं।
साथ ही जुप्पे ने ज़ोर देते हुए कहा कि पिछले साल के अक्टूबर से फ्रांस ने अफगानिस्तान से 400 से अधिक सैनिक वापस बुलाए हैं और अब वहां 3600 फ्रांसीसी सैनिक हैं। योजना के मुताबिक ,इस साल के अंत से पहले फ्रांस और एक हज़ार सैनिकों को वापस बुलाएगा और वर्ष 2014 के अंत से पहले सेना वापसी की कार्रवाई पूरा की जाएगी।
अंजली