Web  hindi.cri.cn
विदेशी निवेश इंडस्ट्रीज के मार्गदर्शन के लिये नयी सूची जारी
2012-01-18 16:59:59

दोस्तो , विदेशी निवेश इंडस्ट्रीज के मार्गदर्शन के लिये 2011 में संशोधित नयी सूची इसी माह के अंत में प्रभावी होगी । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने 18 जनवरी को कहा कि नयी संशोधित विदेशी निवेश सूची औद्योगिक उन्नयन , ऊर्जा की बचत और कम उत्सर्जन को बढावा देगी , चीन सरकार विदेशी निवेशकों का प्रोत्साहित क्षेत्रों में पूंजी लगाने में स्वागत करती है ।   

1995 में चीन में प्रथम बार विदेशी निवेश इंडस्ट्रीज की मार्गदर्शक सूची जारी कर प्रभावी हो गयी , तब से लेकर आज तक चीन आर्थिक विकास और विदेशों के लिये खुले द्वार की जरूरत के अनुसार अनियमित रुप से विदेशी निवेश इंडस्ट्रीज की मार्गदर्शक सूची को संशोधित कर लेता है । इस बार चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा संशोधित नयी सूची गत वर्ष के अंत में उक्त दोनों मंत्रालयों की वेबसाइटों पर सार्वजनिक की गयी , यह नयी संशोधित सूची चालू वर्ष की तीस जनवरी को प्रभावी होगी । वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने कहा कि मौजूदा संशोधित सूची का मकसद है कि आर्थिक ढांचे को पहलकदमी से समायोजित किया जाये , आर्थिक विकास के फारमूले को बदलने की जरूरत पूरी की जाय़े और चीनी औद्योगिक उन्नयन को बढावा देने में तेजी लायी जाये । 

विदेशी निवेश इंडस्ट्रीज की मार्गदर्शक सूची को संशोधित करने का उद्देश्य है कि एक तरफ चीन आर्थिक विकास फारमूले को बदलने की जरूरत के मद्देनजर आर्थिक ढांचे का समायोजन करे , दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों को और अच्छी तरह चीनी आर्थिक विकास के मौके को गिरफ्त में बांधने के लिये दिशा निर्देशित की जाये , ताकि विदेशी निवेशक चीन सरकार द्वारा प्रोत्साहित उद्योगों , परिसीमित उद्योगों और निषेधक उद्योगों के बारे में अच्छी तरह जान सके ।

नयी संशोधित सूची में उच्च स्तरीय निर्माण उद्योग को विदेशी निवेश का प्रमुख क्षेत्र बनाया जायेगा , विदेशी निवेशकों को परम्परागत उद्योगों के सुधार व उन्नयन के लिये नयी तकनीक , नयी सामग्री और नये साज सामानों का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा ।

मांग से ज्यादा व्यावसायिक उत्पादनों और अंधाधुंध निर्माण पर रोक लगाने के लिये पोलिसिलिकाँन और कोयला रासायनिक उद्योग को प्रोत्साहित क्षेत्रों से वंचित किया जायेगा । शन तान यांग ने कहा  मौजूदा संशोधित सूची का मुख्य उद्देश्य निर्माण उद्योग का सुधार व उन्नयन करना और उच्च स्तरीय निर्माण उद्योग को विदेशी निवेशकों के निवेश के प्रमुख क्षेत्र का रुप देना ही है । विदेशी निवेश को ऊर्जा की बचत , पर्यावरण संरक्षण , नयी प्रौद्योगिक तकनीक , जैविक , उच्च स्तरीय साज सामान निर्माण , नयी ऊर्जा व सामग्री और नयी ऊर्जा वाहनों जैसी रणनीतिक नवोदित उद्योगों में पूंजी लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा । विदेशी निवेशकों को आधुनिक सेवा उद्योग को प्रोत्साहित करने के चलते सार्वजनिक सेवा उद्योग में विदेशी पूंजी के प्रयोग का समर्थन किया जायेगा और सेवा उद्योग को स्थिर रुप से खोलने की प्रक्रिया को बढावा दिया जायेगा ।

पता चला है कि मौजूदा संशोधित नयी सूची का जोर आर्थिक विकास फारमूले के सुधार को गति देने के साथ साथ ऊर्जा बचत व कम उत्सर्जन पर लगाया जायेगा । नयी संशोधित विदेशी निवेश उद्योग सूची में फालतू पुराने विद्युत व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के पुनर्निर्माण उद्योग को विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित प्रमुख क्षेत्रों में शामिल किया जायेगा । इस की चर्चा में शन तान यांग ने कहा कि यह फालतू पुराने विद्युत व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के पुनर्निर्माण औद्योगिक श्रृंखला स्थापित करने के लिये अनुकूल है ।

उन का कहना है कि आइंदे वाणिज्य मंत्रालय पुराने घरेलू विद्युत उपकरणों के बदले नये घरेलू विद्युत उपकरणों की नीति तले पुराने फालतू घरेलू विद्युत उपकरणों की वापसी को 12वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान पुराने फालतू मालों की वापसी व्यवस्था की स्थापना का नमूना बनाया जायेगा , ताकि पुराने फालतू घरेलू विद्युत उपकरणों के पुनर्निर्माण को मूर्त रुप दिया जा सके ।

शन तान यांग ने कहा कि नयी संशोधिक सूची में प्रोत्साहित क्षेत्रों में शामिल विदेशी पूंजी वाले उपक्रमों के आयातित साज सामानों की सीमाशुल्क माफ या कम की जायेगी । चीन सरकार विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित क्षेत्रों में पूंजी लगाने के लिये प्रेरित करेगी , चीनी आर्थिक विकास को बढावा देने और आर्थिक ढांचे का समायोजन करने के साथ साथ अपने स्वार्थों का इजाफा भी होगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040