दोस्तो , चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो द्वारा 17 जनवरी को सार्वजनिक 2011 समग्र आर्थिक आंकड़ों से पता चला है कि सकल राष्ट्रीय उत्पाद यानी जी डी पी इस के पूर्व वर्ष की समान अवधि से 9.2 प्रतिशत बढ़ गया है , जबकि नागरिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी सी पी आई इस के पूर्व वर्ष की समान अवधि से 5.4 प्रतिशत अधिक है । राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रधान मा च्येन थांग ने कहा कि यह समाविष्ट आर्थिक नियंत्रित प्रत्याशा से मेल खाता है , चीनी अर्थतंत्र का दीर्घकालिक रुप से विकास करने की प्रेरक शक्ति फिर भी बनी रही है ।
मा च्येन थांग ने इसी दिन हुई न्यूज ब्रीफिंग में 2011 में चीनी समाविष्ट अर्थव्यवस्था से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि जटिल व परिवर्तनशील देशी विदेशी आर्थिक स्थिति में चीन की यह उपलब्धि कोई आसान बात नहीं है ।
2011 में चीनी अर्थतंत्र का स्थिर व तेज विकास बना हुआ है , आर्थिक विकास में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है , आम मूल्य स्तर 5.4 प्रतिशत तक नियंत्रित रखा हुआ है , गत नवम्बर और दिसम्बर में मूल्य स्तर बुनियादी तौर पर नियंत्रित लक्ष्य के आसपास बरकरार रहा है । ये दोनों परिवर्तन काफी मुश्किल से प्रकाश में आये हैं ।
ध्यान देने योग्य की बात है कि चीनी जी ड़ी पी की वृद्धि दर में तिमाही से क्रमशः गिरावट आने की प्रवृति नजर आयी है , प्रथम तिमाही की 9.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से गिरकर चौथी तिमाही की 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर हो गयी है । मा च्येन थांग ने कहा कि यह समाविष्ट नियंत्रित प्रत्याशा से मेल खाती है ।
यह बड़ी हद तक समग्र नियंत्रित लक्ष्य से मेल खाता है । लम्बे अर्से से देखा जाये , 12वीं पंचवर्षिय योजना में निश्चित आर्थिक वृद्धि लक्ष्य 7 प्रतिशत है , केंद्रिय सरकार का जोर विकास के फारमूले को बदलने और आर्थिक ढांचे का समायोजन करने पर लगा हुआ है । 2011 की आर्थिक स्थिति से देखा जाये , केंद्रीय सरकार ने चीजों के दामों के नियंत्रण को समाविष्ट नियंत्रण की प्रधानता पर दिया है , इसीलिये तदनुरुप समग्र नियंत्रित कदम भी उठा दिये , सिलसिलेवार समग्र नियंत्रित कदम उठाये जाने से आर्थिक वृद्धि में गिरावट आना तो स्वाभाविक ही है । 2012 की चर्चा करते हुए मा च्येन थांग ने कहा कि चालू वर्ष अत्यंत जटिल और चुनौती भरा वर्ष ही है । देशी विदेशी स्थिति की दृष्टि से आर्थिक वृद्धि में अनेकानेक अनिश्चित तत्व मौजूद हैं । मुख्यतः विकसित आर्थिक समुदायों में आर्थिक वृद्धि गति मंद है , जिस से चीन के निर्यात पर काफी बड़ा कुप्रभाव पडेगा । इस से पहले चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के अधिकारियों का अनुमान है कि चालू वर्ष में चीनी विदेश व्यापार में गत वर्ष की समान अवधि से दस प्रतिशत की वृद्धि होगी , जो 2011 से बड़ी हद तक गिर जायेगी । चीन के भीतर विविधतापूर्ण कठिन तत्व फिर भी सामने खड़े हुए हैं , जैसे चीजों के दाम बढने का दबाव फिर भी बना हुआ है , कुछ लघु उद्यमों में पूंजी की कमी है , उत्पादन और प्रबंधन मुश्किल में पडे हुए हैं , ऊर्जा की किफायत और उत्सर्जन की स्थिति फिर भी गम्भीर बरकरार रही है ।
मा च्येन थांग ने कहा कि हालांकि कुछ प्रमुख आर्थिक सूचकांक गिर गये हैं , लेकिन चीनी अर्थतंत्र का स्थिर , सतत व तेज विकास करने की बुनियादी स्थिति में कोई बदलाव फिर भी नहीं आया है ।
मा च्येन थांग ने कहा कि चीनी आर्थिक वृद्धि का बुनियादी गतिशील पैटर्न और शहरीकरण , औद्योगीकरण और बाजारीकरण आदि प्रक्रियाएं समाप्त नहीं हुई हैं , चीनी अर्थतंत्र सामान्य वृद्धि के दौर में है , चीन का दीर्घकालिक विकास करने का मूल पैटर्न नहीं बदला है , इसलिये हम 2012 के आर्थिक विकास पर आश्वस्त हैं ।