उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर कबाइली क्षेत्र में 10 जनवरी की सुबह हुए एक बम धमाके में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज़्यादा घायल हुए हैं। पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
सूत्रों के मुताबिक हमला जमरूद शहर के एक टैक्सी स्टेशन पर हुआ। कम से कम 7 टैक्सी इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गई, पास के गैस स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा। मृतकों में अर्द्धसैनिक बल के तीन जवान भी शामिल हैं। सभी घायलों को पेशावर के कई अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक किसी ने रिमोट कंट्रोल के ज़रिए टैक्सी स्टेशन में विस्फोटक सामग्री से खचाखच भरी एक कार में विस्फोट किया। हमले का निशाना सरकार का समर्थन करने वाले मिलिशिया थे, वे स्टेशन से रवाना होने वाले थे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
(दिनेश)