Web  hindi.cri.cn
पूर्व पाक राष्ट्रपति परवेज मुशारफ का आम चुनाव में भाग लेने का ऐलान
2012-01-10 15:29:31

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, अल पाक मुस्लिम लीग के अध्यक्ष परवेज मुशारफ ने 8 जनवरी को दुबाई में ऐलान किया कि वे नए संसद चुनाव में भाग लेने के लिए जनवरी की 27 तारीख और 30 तारीख के बीच पाकिस्तान लौट जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पाक सेना का समर्थन मिला है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की कोई आशंका नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान में हुई मेमोगेट घटना के कारण पाकिस्तान सरकार और और पाक सेना के बीच तनाव बढ़ा, ऐसी हालत में मुशारफ के स्वदेश लौटने से वहां पाकिस्तान की स्थिति और जटिल होगी।

8 जनवरी की रात को अल पाक मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान के सब से बड़े शहर कराची में एक बड़ी रैली बुलाई, इस में कोई 6000 से दस हजार तक के मुशारफ समर्थकों ने भाग लिया। मौके पर परवेज मुशारफ ने दुबाई में वीडियो के माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए भाषण दिया। उन्होंने बताया कि वे इस महीने की 27 और 30 तारीख के बीच कराची लौटेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार के खतरे से डर नहीं है, और उन्हें अपने के खिलाफ किसी भी तरह के आरोप से भी भय नहीं, क्योंकि उन पर जो आरोप हैं, वे सभी निराधार हैं। परवेज मुशारफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब मुश्किल काल से गुजर रहा है, वे अपने के लिए नहीं लौटेंगे, वे देश व जनता की एकता व कल्याण के लिए आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वे दूसरों से अधिक जानते हैं कि इस देश पर किस तरह प्रशासन किया जाए। इसी ख्याल में वे चितराल निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में जल्दी आने वाले संसद चुनाव में भाग लेंगे।

वर्तमान समय, पाकिस्तान अनेक आर्थिक व राजनीतिक कठिनाइयों से झूझ रहा है। आर्थिक क्षेत्र में 2010—2011 वित्तीय वर्ष में पाकिस्तान के जीडीपी में सिर्फ 2 फीसदी का इजाफा हुआ, गैस और बिजली की सप्लाई बड़ी अपर्याप्त है, राजधानी इस्लामाबाद तक रोज कई घंटों तक बिजली की सप्लाई बन्द होती है। फिर वहां मुद्रास्फीति गंभीर है और महंगाई तेज बढ़ती जा रही है। इस साल के शुरू में पेट्रोल का दाम फिर से बढ़ा, शुद्ध बोतलबंद पानी का दाम 2010 के 110 रूपए से बढ़कर अब 170 रूपए हो गया, जिस में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके दौरान पाक रूपए की विनिमय दर पिछले साल की एक अमेरिकी डालर के साथ 85 रूपए से घटकर अब 91 रूपए हो गयी है। पाक देश में बेरोजगारी दर भी बहुत ऊंची है तथा अन्य सामाजिक समस्याएं भी गंभीर हैं।

राजनीतिक दृष्टि से पाकिस्तान में मेमोगेट घटना सामने आने के बाद पाक सेना और पाक सरकार के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गया। पाक राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी ने कहा था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे, साथ ही उन्हों ने अपने सभी अधिकारों को संसद को सौंप दिया। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि उन की इस्तीफा किसी के लिए लाभदायक नहीं है। लेकिन पाकिस्तान की सब से बड़ी विरोधी पार्टी यानी पाक मुस्लिम लीग (नवाज) ने अपनी विरोध कार्यवाही बन्द करने से इनकार किया, फिर पाक सुपरिम कोर्ट ने भी मेमोगेट घोटाले की जांच करना जारी रखने को कहा। यद्यपि पाक सेना के निकट भविष्य में राजविप्लव करने की कोई संभावना नहीं है, तथापि वह तो छोटी मोटी पार्टियों के गठबंधन का सत्ता पर आने के लिए समर्थन कर सकेगी। यो तो पाकिस्तान का आम चुनाव वर्ष 2013 में होना है, लेकिन विभिन्न पक्षों के बीच अन्तरविरोधों को कम करने के लिए राष्ट्रपति जरदारी ने समय से पहले इस साल में संसद चुनाव कराने की घोषणा की है। वर्तमान में पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान इमरान खान के नेतृत्व वाली जस्टिस मुवमेंट पार्टी को नौजवानों में बड़ा समर्थन मिला है जो अब राजनीतिक मंच पर तेजी से उभर रही है।

विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान में मार्च में होने वाले सीनेट चुनाव का बड़ा राजनीतिक संकेत का महत्व है, इसलिए परवेज मुशारफ ने ऐसे मौके पर स्वदेश लौटने का विकल्प किया, ताकि उन्हें मतदाताओं से अधिक समर्थन मिले और चुनाव लड़ाई में अपना प्रभाव बढ़ाया जा सके। फिर भी पूर्व पाक प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या पर आरोपित होने के कारण मुशारफ केलिए देश लौटने के बाद गिरफ्तार किए जाने का खतरा मौजूद है। पाक गृह मंत्री रहमान मलिक ने 9 जनवरी को कहा कि जब मुशारफ लौटे, तो पाकिस्तान कानून के मुताबिक काम लेगा। किन्तु परवेज मुशारफ ने कहा, सेना में उन के बहुत ज्यादा समर्थक हैं, वे खुद अपने की सुरक्षा भी जानते हैं। 9जनवरी को मुशारफ ने पाक सेनाध्यक्ष अशफा़क़ परवेज क्यानी के साथ तेलीफोन पर उन के स्वदेश आने के बाद सुरक्षा के सवाल पर बातें की हैं। लोकमतों का अनुमान है कि परवेज मुशारफ के पाकिस्तान लौटने के बाद पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति और जटिल होगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040