Web  hindi.cri.cn
वसंतोत्सव के दौरान व्यस्त रेल यातायात की सुरक्षा का प्रबंध
2012-01-09 16:56:10

चीन में वसंतोत्सव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वसंतोत्सव मनाने के लिए चीनी लोग घर वालों से मिलने के लिए बाहर से लौटने लगे हैं, जिस के कारण देश भर में रेल यातायात की व्यस्त अवधि आयी है। चीनी रेल उप मंत्री हु यातुंग ने 8 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2012 के वसंत त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में फटाफट तेज वृद्धि को देखते हुए चीनी एक्सप्रेस रेल सेवा का समय लम्बा किया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की जाएगी।

वर्ष 2012 के वसंतोत्सव के काल में रेल यातायात की अवधि 8 जनवरी से 16 फरवरी तक होगी, जो कुल 40 दिन होंगे, अनुमान है कि इस अवधि में यात्रियों की कुल संख्या 3 अरब 10 करोड़ होगी।

8 जनवरी को चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में रेल उप मंत्री हु यातुंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल, वसंत त्योहार के दौरान रेल यातायात बहुत व्यवस्त होगी, यात्रियों की संख्या अत्याधिक बढ़ने के कारण रेल से ढोने की क्षमता अपेक्षाकृत तंग हुई लगती है। इस समस्या से निपटने के लिए चीनी रेल मंत्रालय देश भर में एक्सप्रेस रेल सेवा का समय लम्बा बढ़ायेगा। इस पर बोलते हुए उपमंत्री हु यातुंग ने कहाः

चीन में एक्सप्रेस रेल सेवा में सुव्यवस्थित सुरक्षा गारंटी पद्धति कायम हुई है, नियम के मुताबिक हर रात में 4-5 घंटे एक्सप्रेस रेल की जांच और रखरखाव के लिए अलग सुरक्षित कर रखे जाते हैं, इस के दौरान रेल गाड़ियों का परिचलन बन्द होता है। किन्तु इस साल के वसंतोत्सव के दौरान रेल यातायात की व्यस्तता के मुद्देनजर रेल मंत्रालय ने एक्सप्रेस रेल सेवा का समय लम्बा करने का फैसला किया है। रेल यातायात की सुरक्षा के लिए वसंतोत्सव के शुरू होने से पहले ही रेल गाड़ियों की सुरक्षा केलिए जांच और रखरखाव के काम किये जा चुके हैं। फिर भी रेल यातायात की व्यस्तता की समस्या को हल करने में रेल यातायात की सुरक्षा पर प्राथमिकता दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार इस साल वसंतोत्सव के दौरान 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक रेल यातायात की सब से अधिक व्यस्त अवधि होगी, इस अवधि के लिए एक्सप्रेस रेल सेवा का दैनिक समय लम्बा किया जाएगा, उदाहरणार्थ, वुहान से क्वांगचो तक चलने वाली एक्सप्रेस रेल गाड़ी दिन भर 24 घंटे चलेगी, सुरक्षा के लिए हर रेल गाड़ी के छूटने से पहले उस की कड़ाई से जांच व रखरखाव करने का व्यवस्था है। इसके अलावा हरेक रेल गाड़ी में बिना सीट वाले टिकटों की बिक्री बन्ब की जाएगी। संबंधित अधिकारी के अनुसार ऐसा प्रबंध सुरक्षा व सेवा की क्वालिटी को देखते हुए किया गया है।

चीनी राष्ट्रीय मौसम ब्य़ूरो की भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल वसंतोत्सव के दौरान देश के कुछ भागों में तेज वर्षा व भारी बर्फबारी जैसे प्राकृतिक प्रकोप होने की संभावना है। रेल उप मंत्री हु यातुंग ने कहा कि रेल सेवा की विभिन्न संस्थाएं हानिकारी मौसम से निपटने के लिए अच्छे इंतजाम किए है, जिस में तैयारी के लिए 500 डिजल इंजन इंतजाम किए जा चुके हैं, ताकि किसी भी रेल लाइन पर यदि गड़बड़ी पैदा हुई, तो समय रहते ही गड़बड़ी दूर करने के लिए घटना स्थल पर वे भेजे जा सके, इससे समस्या वाली गाड़ी की जगह यातायात का काम जारी रखने की गारंटी होगी। इस के अलावा देश भर की रेल लाइनों के लिए 1000 से अधिक पावर जनेरेटर वाहन भी तैयारकर रखे किए गये हैं, जिससे बिजली टूटने पर बेरोकटोक बिजली की सप्लाई की जा सकेगी और रेल यातायात संचालन केन्द्र के काम को भी बिजली सप्लाई बन्द होने से बचाया जा सकेगा। रेल उपमंत्री हु यातुंग ने कहाः

चीन में एक्सप्रेस रेल निर्माण के दौरान भारी वर्षा, बर्फबारी और कड़ी सर्दी जैसे खराब मौसम से निपटने केलिए रेल परिवहन के साजोसामान को विशेष बनाया गया है, सभी एक्सप्रेस रेल पटरियों को विद्युतीकृत हिटिंग व्यवस्था की गयी है, बर्फ गिरने तथा सर्दी से पानी जमने के समय इस व्यवस्था के जरिए बर्फ को पिघाला जा सकता है और रेल पटरियों का सामान्य काम बनाए रखा जाता है।

वसंतोत्सव के दौरान रेल यातायात की सुरक्षा के लिए रेल मंत्रालय ने सुरक्षा की गारंटी और यात्रियों की अच्छी सेवा वाला नारा पेश किया है, रेल विभाग के सभी मजदूरों व कर्मचारियों से रेल सेवा के हरेक काम को बेहतर बनाने की अथक कोशिश करने का आह्वान किया गया है ताकि सभी लोग वसंतोत्सव मनाने के लिए सुरक्षित रूप से घर लौट जाएं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040