Web  hindi.cri.cn
नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति की मजबूती
2012-01-05 16:52:09

चीनी स्वास्थ्य मंत्री छनजू ने 5 जनवरी को पेइचिंग में आयोजिच राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्य सम्मेलन में कहा कि नए साल में चीन सरकार नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति के तहत हर ग्रामीण निवासी को देने वाली वार्षिक भत्ते की रकम को पहले के 200 य्वान से बढाकर 240 य्वान कर देगी, साथ ही बड़ी व जानलेवा बीमारियों के उपचार के लिए गारंटी बढ़ाएगी, ताकि बीमारी लगने के कारण किसानों को फिर एक बार गरीब बनने से बचाया जाए।

नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति वर्तमान चीन में ग्रामीण निवासियों को बुनियादी चिकित्सा गारंटी प्रदान करने की सेवा-व्यवस्था है, जिस का कोष सरकार व किसान दोनों के द्वारा जुटाए जाने वाली पूंजी से बनता है और सहकारी चिकित्सा सेवा में भाग लेने वाले गांववासी बीमारी के इलाज के खर्चे की एक बड़ी अदायगी कोष से करा देते हैं। नयी चिकित्सा पद्धति सन् 2003 से प्रायोगात्मक तौर पर शुरू हुई और 2008 तक सारे देश के देहातों में लागू हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक 2011 में देश भर में कोई 83 करोड़ 20 लाख गांववासियों ने नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा सेवा में हिस्सा लिया है।

चीनी स्वास्थ्य मंत्री छनजू ने 5 जनवरी को हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्य सम्मेलन में कहा कि नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति चीन के गांव निवासियों को बुनियादी चिकित्सा गारंटी देने वाली व्यवस्था है, जो अब सारे देश में लागू हो गयी है और 2011 तक ग्रामीण जनसंख्या का 97 प्रतिशत भाग इस सेवा से लाभ उठाने लगा है। नए साल में चीन सरकार ने नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति सेवा में भत्ते की राशि उन्नत करेगी और जानलेवा बीमारी के उपचार के लिए गारंटी की व्यवस्था कायम करेगी। इसी के बारे में उन्होंने कहाः

इस साल, चीन सरकार नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा सेवा में भत्ते की रकम 240 य्वान तक बढ़ा देगी, इस के लिए पैसे विभिन्न स्थानों की नयी जुटाई पूंजी से निकाले जाएंगे और अनुपात पर प्रांतीय कोष स्थापित किया जाएगा, जिस के पैसे का भारी व जानलेवा बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही चिकित्सा सहायता तंत्र की ओर से भी भारी व जाननेवा बीमारियों के इलाज के लिए व्यय का 90 प्रतिशत भाग भत्ते के रूप में चुकाया जाएगा।

मंत्री छन जू ने कहा कि इस साल, नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा पद्धति में गारंटी का स्तर ऊंचा किया जाएगा, अस्पताल में उपचार का जो खर्च हुआ है, उस का 75 फीसदी भाग कोष से चुकाया जाएगा, अदायगी-रकम की सीमा किसानों की औसत वार्षिक आय से आठ गुनी होगी और 60 हजार य्वान से भी कम नहीं होगी।

मंत्री छन ने कहा कि सहकारी चिकित्सा सेवा में शामिल भारी व जानलेवा बीमारियों की किस्में बढ़ायी जाएंगी, इस साल, बाल रक्त कैंसर, जन्मजात हृदय रोग और युरेमिया आदि आठ प्रकार के रोग नए शामिल होंगे, इसके बाद फेफड़े का कैंसर, आहार नली का कैंसर आदि छह प्रकार के रोग तथा फिर अन्य 12 प्रकार की भारी बीमारियां शामिल होंगी। इन बीमारियों को सहकारी चिकित्सा गारंटी सेवा में शामिल किये जाने से किसानों को बीमारी के कारण फिर से गरीब बनने से रोका जाएगा। श्री छनजू ने कहाः

हमारे विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन 20 प्रकार के जानलेवा रोगों के इलाज केलिए सहकारी चिकित्सा सेवा से 1 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा यानी 4 या 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब चीन में एक अरब 29 करोड़ 50 लाख लोगों को बुनियादी चिकित्सा बीमा सेवा से लाभ मिलता है और सारे देश की 96.6 जनसंख्या को बुनियादी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था में शामिल किया गया है। शहरी व ग्रामीण निवासियों को व्यापक तौर पर बुनियादी चिकित्सा सेवा की गारंटी मिल सकती है और कुल चिकित्सा व स्वास्थ्य खर्च में रोगियों की व्यक्तिगत व्यय 2001 के 60 प्रतिशत से घटकर 35 फीसदी रह गयी, इसतरह चीनी नागरिकों पर बोझ काफी हल्का हो गया और सामाजिक समानता की गारंटी भी हुई है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040