शांतिवार्ता के ज़रिए अफ़गान संकट का समाधान करने के लिए अफ़गान तालिबान ने कतर में कार्यालय स्थापित करने को मंज़ूरी दी। अफ़गान तालिबान ने 3 जनवरी को बयान जारी कर पहली बार इसकी पुष्टि की।
तालिबान प्रवक्ता ज़ाबियुलाह मुजाहिद ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा कि उन्होंने विदेशों में ऑफिस खोलने की तैयारी की है और इस समस्या पर कतर और संबंधित अन्य पक्षों के साथ प्रारंभिक समझौता भी संपन्न हुआ है। बयान में यह भी कहा गया कि तालिबान ने अमेरिका से ग्वांटानामो बे डिटेंशन सेंटर में नज़रबंद तालिबान कैदियों को रिहा करने की मांग भी की।
हालांकि अफ़गान सरकार ने तालिबान के बयान की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
(श्याओयांग)