दक्षिण अफ़गानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक आत्मघाती हमले में हमलवार सहित दो लोग मारे गए, जबकि अन्य 12 घायल हुए हैं।
कंधार के एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 3 जनवरी को साढ़े बारह बजे राजधानी कंधार में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ, इसमें एक बच्चा मारा गया, जबकि अन्य 8 आम नागरिकों के साथ-साथ 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हमलावर भी घटनास्थल पर ही मारा गया।
हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि कंधार प्रांत तालिबान आतंकियों का प्रमुख स्रोत स्थल है। पिछले 5 सालों में वहां लगातार हिंसक घटनाएं होती रही हैं।
(श्याओयांग)