दोस्तो , चीन एक बड़ा कृषि प्रधान देश है , पशु पालन एक महत्वपूर्ण संगठित भाग की हैसियत से लोगों को मिट , अंडडे और दुध आदि खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा देता है । पर पशु रोग बराबर लोगों के लिये एक बड़ी चिन्ताजनक समस्या रहा है । विश्व भर में कोई भी देश पैर व मुंह रोग , पागल गाय रोग और पक्षीफ्लू आदि पशु रोगों के फैलाव से अत्यंत सतर्क रहता है । चीन पशु रोग की रोकथाम और नियंत्रण में असरदार टीका का प्रयोग करता आया है ।
चीन में चीनी कृषि विकास ग्रुप लिमिटेड कम्पनी पशु टीका तैयार करने में बहुत नामी है , यह कम्पनी वर्तमान में विविधतापूर्ण जैविक उत्पाद बनाने में सक्षम ही नहीं , बल्कि वह उत्पादन क्षमता , तकनीकी साज सामान और उत्पादन प्रक्रिया की दृष्टि से काफी आधुनिक भी है । चीनी कृषि विकास ग्रुप के जनरल मेनेजर चंग छिंग ची ने इस का परिचय देते हुए कहा हम आम तौर पर चीन में सभी लोकप्रिय पशु टीकाएं तैयार करने में समर्थ हैं , इतना ही नहीं , किस्में भी नाना प्रकार की हैं और टीका बनाने का हरेक वर्कशाप आधुनिक साज सामानों से सुसज्जित भी है । समचे चीन में कुल 8 कारखाने स्थापित हुए हैं , हरेक कारखाने में अपना अपना विशेष वर्कशाप भी है । मसलन लानचओ कारखाना मुख्य रुप से पैर व मुंख रोग टीका तैयार करता है , चंगचओ कारखाना मुख्यतः पक्षीफ्लू टीका बना देता है । इन कारखानों में तैयार टीकाएं न सिर्फ चीन की मांग पूरी करती हैं , बल्कि इन टीकाओं का निर्यात वियतनाम और मिश्र आदि अनेक देशों को भी किया जाता है ।
चीनी कृषि विकास ग्रुप के अधीन चीनी पशु पालन , उद्योग और वाणिज्य कारपोरेशन पशु टीका , पक्षी टीका , विशेष टीका और बहुविटामिन चारा मुहैया करने का दायित्व संभालता है । चीन में जब गम्भीर पशु रोग का फैलाव होता है , तो यह कारपोरेशन विश्वसनीय दवा दारु और तकनीकी गारंटी प्रदान कर देता है । 2005 में सछ्वान प्रांत की ची यांग आदि क्षेत्रों में अचानक सुअर स्ट्रैपटोकोकस रोग का फैलाव हुआ , इस से उक्त क्षेत्रों को निस्संदेह एक करारी चोट लगी । यदि इस रोग पर यथाशीघ्र नियंत्रण नहीं किया जाता , तो इस से आगे बढ़कर और अधिक व्यक्ति इसी रोग से ग्रस्त होने और सामाजिक आतंक पैदा होने की संभावना भी होगी ।
इस के मद्देनजर इस ग्रुप के छंगतू दवा मशीन कारखाना और संबंधित विशेषज्ञ लगातार कड़ी महनत से असरदार टीका पर वैज्ञानिक अनुसंधान करने में जुट गये , आखिरकार वे केवल सात दिनों में ही प्रथम खेप की सात लाख 50 हजार टीका तैयार करने में सफल हुए , जिस से सुअर स्ट्रैपटोकोकस रोग को काबू में पाया गया ।
सुरक्षित और विश्वसनीय टीका ने अचानक गम्भीर पशु रोग पर नियंत्रण करने में बड़ा योगदान किया ही नहीं , बल्कि विशाल चीनी पशु पालकों के लिये अच्छी भूमिका भी निभायी है । छंगतू शहर के शिनतू डिस्ट्रिक्ट के यो शंग सुअर पालन सहकारी समिति के मालिक लान छुंग मिंग ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा 2004 में जब मैंने सुअर पालने का काम शुरु किया , तो टीका के बारे में कुछ नहीं जानता , सुअरों के लिये टीका लगाने का काम और दूर रहा । 2007 में हम पशुलापन व्यूरो द्वारा हमारे लिये विशेष तौर पर लगी पशु पालन प्रदर्शनी में चीनी पशु पालन कारपोरेशन द्वारा तैयार टीकाओ से परिचित हुए । 2007 के बाद हमारे यहां बुनियादी तौर पर कोई गम्भीर पशु रोग पैदा नहीं हुआ ।
सछ्वान प्रांतीय पशुपालन व खाद्य पदार्थ ब्यूरो के उप प्रधान चांग वन खांन लम्बे अर्से से पशुरोग नियंत्रण में लगे हुए हैं । उन्होंने टीकाओं के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा हमारे व्यवसाय में एक कहावत है कि पशुपालन का लाभ पैमाने पर निर्भर है , जबकि सफल और हार रोकथाम पर आश्रित है । समूचे पशु पालन के विकास के लिये यह जरुरी है कि पशु रोग की रोकथाम में कार्यरत कर्मचारी अपना काम बखूबी अंजाम दें, साथ ही टीका की क्वालिटी अत्यंत महत्वपूर्ण भी है। उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सुविधाजनक सेवाओं के माध्यम से चीन के विशाल पशु रोग टीका मंडी में चीनी पशु पालन कारपोरेशन द्वारा तैयार टीका ने अपना स्थान बना लिया है । चीनी पशुपालन ग्रुप के अध्यक्ष चांग छुन शिन ने इस का परिचय देते हुए कहा हम उत्पादनों की बढिया क्वालिटी बनाने के साथ साथ वैज्ञानिक अनुसंधान और स्वतंत्र आविष्कार को बड़ा महत्व भी देते हैं । 2009 में हम ने चीनी पशु पालन अनुसंधान प्रतिष्ठान की स्थापना कर उच्च क्वालिटी , नयी प्रक्रिया और मंडी की मांग के अनुरुप उत्पादनों पर विशेष तौर पर अनुसंधान किया . हम ने पेइचिंग और चंगचओ में संयुक्त रुप से सिंथेटिक पेप्टाइड टीका पर अनुसंधान कर लिया । सिंथेटिक पेप्टाइड अब एक नयी उत्पादन तकनीक है , हमारा कारपोरेशन द्वारा तैयार सिंथेटिक पेप्टाइड टीका अंतर्राष्ट्रीय जगत में अव्वल दर्जे की है ।