मित्रो, वर्ष 2012 का घंटा बजाने वाला है। इसी सुअवसर पर मैं बड़ी खुशी के साथ सी.आर.आई, सी.एन.आर एवं सी.सी.टी.वी के जरिए देश की विभिन्न जातियों के लोगों, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, थाईवानी देशबंधुओं, विदेशों में रहने वाले प्रवासी चीनियों और विश्व के विभिन्न देशों के मित्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूँ।
वर्ष 2011 चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना की शुरूआत है। जटिल व परिवर्तित अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति एवं रूपांतरण, विकास व स्थिरता के कठोर घरेलू मिशन का सामना करके चीनी जनता ने एकजुट होकर रूपांतरण व खुलेपन तथा समाजवादी आधुनिक निर्माण को आगे बढ़ाया है, अर्थव्यवस्था के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को बरकरार रखा है और खुशहाल समाज के चतुर्मुखी निर्माण में नयी प्रगति हासिल की है। चीन ने विभिन्न देशों के आदान प्रदान व सहयोग को मज़बूत किया है, दुनिया की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने, वित्तीय स्थिरता समेत विश्व अर्थव्यवस्था का निपटारा करने और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय गर्म सवालों का समाधान करने में सक्रिय भागीदारी की है, जिसने मनुष्य की शांति व विकास के लिए नया योगदान दिया है।
नये साल में हम चीनी विशेषता वाला समाजवादी झंडा उठाकर तंग श्याओफिंग विचारधारा एवं तीन प्रतिनिधित्व वाले महत्वपूर्ण विचार के निर्देशन में वैज्ञानिक विकास की विचारधारा को गहन रूप से कार्यान्वित करेंगे, अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को बरकरार रखेंगे, आर्थिक ढांचे का बंदोबस्त करेंगे, मुद्रास्फ़ीति का निपटारा करेंगे, आर्थिक विकास के तरीके बदलने एवं आर्थिक ढांचागत बंदोबस्त को आगे बढ़ाऐंगे, जन जीवन की गारंटी व सुधार करेंगे और आर्थिक-सामाजिक विकास की अच्छी प्रवृत्ति को मज़बूत करेंगे। हम एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रबंध करने, मकाओ वासियों द्वारा मकाओ का प्रबंध करने और उच्चतम स्वशासन के उसूल पर कायम रहेंगे। हम हांगकांग व मकाओ के व्यापक देशबंधुओं से मिलकर हांगकांग व मकाओ की चिरस्थायी समृद्धि व स्थिरता को बरकरार रखेंगे। हम शांतिपूर्ण एकीकरण और एक देश दो व्यवस्थाओं के उसूल पर डटे रहकर थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाऐंगे, चीनी राष्ट्र के बुनियादी हितों की रक्षा करेंगे और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के देशबंधुओं के समान हितों व कल्याण की रक्षा करेंगे।
शांति, विकास व सहयोग युग विकास का रूझान है, जिसमें विभिन्न देशों की जनता का समान कल्याण भी है। हाल में विश्व बहुध्रुवीकरण एवं आर्थिक भूमंडलीकरण के गहन रूप से विकसित करने के साथ साथ, विभिन्न देशों के बीच आपसी निर्भरता दिन ब दिन गहरी हो रही है। लेकिन, विश्व आर्थिक पुनरुत्थान की अस्थिरता व अनिश्चितता के तीव्र होने से विश्व की शांति व विकास के सामने नया मौका व चुनौती उभरी है। चीन विश्व की शांति की रक्षा करता रहेगा, समान विकास को आगे बढ़ाने की विदेशी नीति अपनाता रहेगा, स्वतंत्र व आत्म-निर्भरता की शांतिपूर्ण विदेशी नीति पर कायम रहेगा। साथ ही हमेशा के लिए शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहेगा, आपसी लाभ व समान उदार वाले खुलेपन की रणनीति अपनाता रहेगा, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान व आपसी लाभ वाले सहयोग का विकास करता रहेगा और विश्व समस्या का निपटारा करने के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भागीदारी भी निभाएगा।
मुझे विश्वास है कि जब तक विभिन्न देशों की जनता एकजुट रहेगी, तब तक हम अवश्य ही रास्ते पर आई विभिन्न मुसीबतों का समाधान कर सकेंगे और चिरस्थायी शांति व समान समृद्धि वाली सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण के रास्ते में निरंतर नए कदम बढ़ाएंगे।
अंत में मैं पेइचिंग से सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि सभी लोग नये साल में सकुशल व स्वस्थ रहें।