पूर्वी नेपाल स्थित कांकड़भिट्टा बंदरगाह से 1 जुलाई 2011 से 15 दिसंबर तक भारत को निर्यात में बड़ी वृद्धि हुई, जिनमें सोयाबीन, इलायची, चाय, नूडल्स, जस्ते की चादर आदि का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में काफी हद तक बढ़ा है। नेपाल की गोरखापत्र वेबसाइट की 26 दिसंबर रिपोर्ट में यह कहा गया है।
कांकड़भिट्टा बंदरगाह पूर्वी नेपाल के मेछी क्षेत्र में स्थित है। मेछी क्षेत्र का पूर्वी व दक्षिणी हिस्सा भारत से और उत्तरी इलाका तिब्बत से लगा हुआ है। यह नेपाल व भारत के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण पोर्ट है।
(मीनू)