Web  hindi.cri.cn
भारत स्थित चीनी दूतावास द्वारा नव वर्ष समारोह आयोजित
2011-12-19 11:02:50

भारत स्थित चीनी दूतावास ने 18 दिसंबर को चीनियों और प्रवासी चीनियों के लिए नव वर्ष समारोह आयोजित किया। चीनी पूंजी वाली संस्थाओं और नयी दिल्ली में रहने वाले चीनियों व प्रवासी चीनियों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।

चीनी राजदूत चांग यान ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इस साल चीनी अर्थव्यवस्था में स्वस्थ व तेज वृद्धि बनी रही है। साथ ही राजनयिक मामलों व अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है। चीन-भारत संबंधों का सतत विकास हो रहा है। दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग लगातार बढ़ रहा है। इस साल चीन व भारत का द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा।

चांग यान ने यह भी कहा कि इस साल चीन-भारत मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष है। दोनों देशों के नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर लाभकारी संपर्क किया है और कई मुद्दों पर सहमति प्राप्त की। जलवायु परिवर्तन, जी-20 आदि अंतरराष्ट्रीय मामलों में सहयोग जारी हैं। विश्वास है कि आने वाले 2012 में चीन व भारत के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग और आगे बढ़ेगा। साथ ही दोनों देश आर्थिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान, दोनों पक्षों के व्यक्तियों की आवाजाही को निरंतर बढ़ाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि भारत में रहने वाले चीनी व प्रवासी चीनी अपनी श्रेष्ठता को उजागर करते हुए दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए योगदान करेंगे। भारत स्थित सभी चीनी रायनयिक कर्मी इसके लिए हर संभव समर्थन व सेवा प्रदान करेंगे।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040