18 दिसंबर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उसी दिन बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी नेशनलिस्ट पार्टी के समर्थकों की ढाका के एक वाणिज्यिक जिले में रैली के दौरान पुलिस से झड़प हुई।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके ,जबकि पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले फेंके। संघर्ष में एक बम विस्फोट हुआ,जिसमें 30 वर्षीय एक व्यक्ति मारा गया, और कई लोग घायल हुए।वर्तमान में घायलों का ढाका मेडिकल कालेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बांग्लांदेश के राष्ट्रपति ज़िल्लुर रहमान 22 दिसंबर को सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित कर अगले चुनाव परिषद के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के बारे में चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 1990 से बांग्लादेश में नेशनलिस्ट पार्टी व अवामी लीग सत्ता में काबिज रहे हैं। 29 दिसंबर 2008 को अवामी लीग ने चुनाव में जीत हासिल की, और नेशनलिस्ट पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। अगले चुनाव वर्ष 2013 में आयोजित होने हैं।
अंजली