Web  hindi.cri.cn
चीन खुले द्वार की नीति जारी रखेगा
2011-12-12 16:08:29

विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी की दसवीं वर्षगांठ के मौके पर उच्च स्तरीय मंच 11 दिसम्बर को पेइचिंग के बृहत जन सभा भवन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने मंच में भाषण देते हुए कहा कि चीन दृढ़ता के साथ खुले द्वार की नीति जारी रखेगा और विश्व के लिए द्वार खोलने में नए आयाम की खोज करेगा एवं नव व खुला आर्थिक ढांचा कायम करेगा।

चीनी राष्ट्राध्य़क्ष हु चिनथाओ ने मंच में कहा कि आज से 10 साल पहले चीन औपचारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना, यह चीन के सुधार व खुलेपन कार्य की एक अहम घटना है जो विश्व के प्रति द्वार खोलने में चीन के एक नये दौर का प्रतीक भी है। श्री हु चिनथाओ ने कहाः

डब्ल्यु टी ओ में भाग लेने के बाद चीन ने अधिकारों के उपभोग व कर्तव्यों के कार्यावन्यन दोनों पर कायम रहते हुए अपने विकास को विश्व के साझा विकास के साथ जोड़ा तथा चुनौतियों को मौके के रूप में देखते हुए और बड़े दायरे में तथा और ऊंचे स्तर पर अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग व प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा लिया, खुले द्वार वाली अर्थव्यवस्था का जोरदार विकास करते हुए चीन व विश्व के संबंधों में ध्यानाकर्षक परिवर्तन लाया है।

अपने भाषण में श्री हु चिनथाओ ने कहा कि डव्ल्यु टी ओ में भाग लेने के बाद पिछले 10 सालों में चीन संपूर्ण रूप से अपने वचनों का पालन करके चीन में व्यापार व निवेश को अत्यंत सुविधाजनक बनाया है। चीन लगातार समानता व आपसी लाभ व सहयोग के आधार पर समान लाभ वाली खुले द्वार की नीति पर कायम रहते हुए विश्व अर्थव्यवस्था को प्रबल बढा दिया। पिछले 10 सालों में चीन ने सक्रिय रूप से अपने अन्तरराष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करके विभिन्न देशों के साथ समान रूप से विकास बढ़ाने की कोशिश की है।

तथ्यों से जाहिर है कि डब्ल्यु टी ओ में भाग लेने के बाद चीन के खुले द्वार का स्तर उन्नत हुआ है, जो न केवल चीनी जनता, साथ ही विश्व जनता के लिए भी हितकारी सिद्ध हुआ है। चीन का विकास शांति का विकास है, खुले द्वार का विकास है, सहयोग का विकास है और साझा विजय का विकास है। इससे विश्व के सामने पूर्व के इस प्राचीन देश की वर्तमान जीवंट और भारी अन्तरगर्भित शक्ति दृष्टिगोचर हुई है।

श्री हु चिनथाओ ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था के सामने गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। पिछले 30 से अधिक सालों के तेज विकास के बाद अब चीन में बुनियादी ढांचे व विकास के लिए सुविधा की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है, फिर भी अभी चीन विश्व का सब से बड़ा विकासमान देश रहा है, उस के आर्थिक व सामाजिक विकास में बहुत सी बाधाएं हैं । नयी स्थिति के सामने चीन विदेशों के साथ आर्थिक व तकनीकी सहयोग को और अधिक बढ़ा देगा, वैदेशिक व्यापार के संतुलित विकास को और प्रेरित करेगा, संपूर्ण खुलेपन की स्थिति सुधार लेगा, देश में निवेश आकर्षित करने तथा विदेश में निवेश बढ़ाने की दुहरी नीति पर कायम रहते हुए युक्तिसंगत व पारदर्शी बाजार का संचालन करेगा एवं साझा विकास को और अधिक बढ़ावा देगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने कहाः

चीन आयात व निर्यात दोनों पर प्राथमिकता देते हुए आयात का विस्तार करेगा और निर्यात को स्थिर बनाएगा, सक्रिय रूप से आयात को चीन के विदेश व्यापार का मुख्य रूप बनाते हुए अन्तरराष्ट्रीय आय-व्यय को बुनियादी तौर पर संतुलित करने की कोशिश करेगा तथा व्यापार में अनुकूल संतुलन के लिए विशेष कोशिश नहीं करेगा। चीन आयात समर्थन नीति को बेहतर करते हुए आयात की लागत कम करेगा तथा आयात को सुविधाजनक बनाएगा।

अपने भाषण के अंत में श्री हु चिनथाओ ने कहा कि भविष्य के उन्मुख चीन दृढ़ता के साथ शांतिपूर्ण विकास को बढ़ाने, साझा विकास को प्रेरित करने, बहुपक्षीय व्यापार की रक्षा करने तथा विश्व आर्थिक संचालन में हिस्सा लेने वाला बनेगा। हमें पक्का विश्वास है कि सुधार कार्य में खुले चीन, विकास में जुटे समृद्ध चीन तथा सामंजस्य में सुस्थिर हुए चीन अवश्य ही मानत जाति के लिए और बड़ा योगदान कर सकेगा।

मंच में संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन के महा सचिव सुपाचाई ने भी भाषण देते हुए कहा कि विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी से विश्व के विभिन्न क्षेत्रों और बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था में भारी परिवर्तन लाया गया है। उन का कहना हैः

डब्ल्यु टी ओ में चीन की भागीदारी के बाद प्राप्त अनुभवों से विकासशील देशों को बड़ी मदद मिली है जिससे उन्हें अपने विकास सवाल का समाधान करने का रास्ता मिलेगा, जनता के लिए और उज्ज्वल भविष्य लाया जाएगा।

चीनी उप प्रधान मंत्री वांग छीशान ने मंच की अध्यक्षता की और विश्व व्यापार संगठन के महा निदेशक पैस्कल लामी आदि नेता लोग मंच में उपस्थित थे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040