भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यान ने हाल में दिल्ली अनुसंधान ग्रुप के निदेशक विजय जॉली व कई अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
उन्होंने लंबे समय से चीन भारत के बीच आपसी समझ व व्यापक आदान-प्रदान में अनुसंधान ग्रुप के योगदान की प्रशंसा की और चीन की आर्थिक, सामाजिक व विदेशी नीति के बारे में जानकारी दी।
विजय जॉली ने कुछ समय पहले चीनी अंतरराष्ट्रीय संपर्क एसोसिएशन के निमंत्रण पर चीन यात्रा की स्थिति सेअवगत कराया और कहा कि वे दोनों देशों के बीच गैर सरकारी आवाजाही व सहयोग मज़बूत करने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली अनुसंधान ग्रुप वर्ष 1950 में स्थापित हुआ, जो कि दिल्ली के कई राजनीतिज्ञों, माने जाने उद्यमियों व वरिष्ठ विद्वानों से गठित एक गैर सरकारी संगठन है।
(अंजली)