पहली नवम्बर से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में अतिरिक्त मूल्य वाले कर व बिक्री कर की सीमा बढ़ाए जाने के बाद 49 हज़ार 6 सौ निजी व्यवसाय कर वसूली से मुक्त हो गए, जो कुल निजी व्यवसायों की संख्या का 92 प्रतिशत बनता है।
तिब्बत स्थित राष्ट्रीय कर ब्यूरो के माल व श्रमिक विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि कर की सीमा पांच हज़ार युआन से बीस हज़ार युआन तक पहुंच गयी है। उक्त 48 हज़ार 6 सौ निजी व्यवसायों को उदार नीति का लाभ मिलेगा। साल भर में स्वायत्त प्रदेश में मुक्त कर की मात्रा 12 करोड़ युआन पहुंचेगी।
(श्याओ थांग)