पोताला महल से 1 किमी. दूर स्थित कुंग द लिन पेट्रोल स्टेशन तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराने वाला पहला हरित पेट्रोल स्टेशन है। वह पिछले जून के अंत में आधिकारिक तौर पर खोला गया।
चीनी पेट्रोलियम कंपनी की तिब्बत शाखा ने ल्हाला में लंबे समय तक रहने वाली धूप की विशेषता का लाभ उठाकर पहली बार सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति सिस्टम और सामान्य बिजली आपूर्ति सिस्टम को मिलाया।
बताया जाता है कि कुंग द लिन पेट्रोल स्टेशन में सभी बिजली के लैंप एलईडी ऊर्जा बचत वाले लैंप हैं, जिससे पेट्रोल स्टेशन और उज्ज्वल हो गया और ऊर्जा की बचत भी हुई है। पेट्रोल स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल स्टेशन में सौर ऊर्जा से एक तिहाई ऊर्जा बचत वाले लैंपों के लिए बिजली की आपूर्ति की जाती है।
(मीनू)