ब्रिक्स का पहला मैत्रीपूर्ण शहर यानी क्षेत्रीय सरकारों का सहयोग मंच हाल ही में चीन के सान्या में उद्घाटित हुआ। इस मंच के आयोजक चीनी वैदेशिक मैत्री संघ के अध्यक्ष ली श्याओ लिन ने सीआरआई संवाददाता के साथ साक्षात्कार किया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के पांच देशों के सामने कई सवाल मिलते-जुलते हैं। भविष्य में इन क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग किया जाएगा।
इस मंच में हासिल सबसे अहम उपलब्धि है ब्रिक्स के मैत्रीपूर्ण शहर यानी क्षेत्रीय सरकारों के बीच सहयोग मंच की दीर्घकालिक व्यवस्था की स्थापना।
इस मंच में जारी पत्र के अनुसार ब्रिक्स के मैत्रीपूर्ण शहर यानी क्षेत्रीय सरकारों के सहयोग मंच का लक्ष्य प्रांतों व क्षेत्रों के बीच वार्तालाप और सहयोग बढ़ाना है। ली श्याओ लिन ने कहा कि इस मंच के विषय में आतंकवाद का विरोध, मानवाधिकार आदि राजनीतिक सवाल नहीं हैं, बल्कि क्षेत्रीय शहरों की पसंद के मुद्दे हैं, जैसे बुनियादी सुविधा, सामाजिक विकास, आवास वातावरण, हरित अर्थतंत्र, शैक्षिक आदान-प्रदान, सांस्कृतिक मिलन, मैत्रीपूर्ण शहर और तकनीक का हस्तांतरण आदि।
ली श्याओ लिन ने यह भी कहा कि ब्रिक्स देशों के सहयोग से न केवल पांच देशों में, बल्कि इन देशों के अपने क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
(मीनू)