पाकिस्तान के आदेश के बाद अमेरिका ने 4 दिसंबर से दक्षिण पश्चिम पाक स्थित शम्सी हवाई ठिकाने को खाली करना शुरू कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी को फोन करके कहा कि पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर नाटो के हवाई हमले में सैनिकों का मारा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह पाकिस्तान के खिलाफ जानबूझकर हमला नहीं है। साथ ही उन्होंने इस मामले पर व्यापक जांच किए जाने का वादा भी किया।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को पाकिस्तान स्थित नाटो अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बलों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक सैन्य चौकी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया,जिसमें 24 सैनिक मारे गए,जबकि कई घायल हुए।
इसके बाद पाकिस्तान ने नाटो के अफगानिस्तान जाने की रसद आपूर्ति लाइनों को बंद कर दिया और अमेरिकी सेना को 15 दिनों के भीतर शम्सी हवाई अड्डे से हटने का आदेश किया। साथ ही जर्मनी के बोन्न शहर में अफगान मुद्दे पर आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा न लेने की घोषणा की।
अंजली