Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग में सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाईं
2011-12-03 11:55:43

चीनी जनता के विदेशी प्रसारण की और सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ का स्मृति समारोह तीन दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ।

सत्तर सालों के विकास से अब चाइना रेडियो इन्टरनेशनल 61 भाषाओं के जरिए रेडियो, टीवी, पत्र-पत्रिका, नेटवर्क और मोबाइल समेत पांच मिडिया माध्यमों से विश्व के विभिन्न देशों को चीन की सूचना व संस्कृति अवगत कराता है और वह विश्व भर में सबसे ज्यादा भाषा वाली अंतरराष्ट्रीय प्रसराण संस्था बन चुका है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ली छांगछुन ने सीआरआई स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलभ में बधाई संदेश भेजकर आशा जताई कि चीन के विभिन्न विदेशी रेडियो प्रसारण संस्थाएं और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल सुधार व सृजन कर और आगे विकास करेंगे, अंतरराष्ट्रीय प्रसारण की विशेषता व मांग के अनुसार अपनी सूचना प्रसारण क्षमता बढ़ाएंगे और कारगरता व प्रभाव उन्नत करेंगे।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रिय समिति के प्रसार मंत्री ल्यु युनशान ने स्मृति समारोह में उपस्थित होकर भाषण देते हुए कहा कि चीनी विदेशी प्रसारण की प्रमुख शक्ति के रूप में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल को दुनिया के विभिन्न देशों की जनता को चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास और देश में नागरिकों की अमनचैन व बहतरीन स्थिति तथा चीनी संस्कृति की विशेषता अवगत कराना चाहिए, ताकि अंतरारष्ट्रीय समुदाय को चीन की मूल स्थिति व विकसित रास्ते को लेकर ज्यादा जानकारी हासिल हो सके और चीनी जनता व विश्व के विभिनन देशों की जनता के बीच पारस्परिक संपर्क का पुल बनाया जा सके।

चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के डाइरेक्टर वांग कङ न्यान ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में सीआरआई अपनी विशेषता वाले रास्ते की खोज में लगा हुआ है। उसने विदेशों में मिडिया निर्माण, नए मिडिया का विकास तथा औद्योगिक मंच की स्थापना तीन क्षेत्र में रचनात्मक प्रयास कर भारी उपलब्धियां हासिल की। भविष्य में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल आधूनिक मिश्रित अंतरराष्ट्रीय नए मिडिया के निर्माण में जोर देगा, साथ ही अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रसारण क्षमता और प्रसारण व्यवस्था के सृजन को मज़बूत करेगा।

सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कई देशों के नेतागणों ने संदेश भाजकर बधाई भी दी, जिन में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी, अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति कर्जाई और लाओस के राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली सायासोने और इटली के राष्ट्रपति गिओर्गिओ नापोलितानो आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि तीन दिसम्बर वर्ष 1941 को यानआन शिनह्वा रेडिया ने जापानी भाषा से प्रसारण शुरू की, जिससे चीनी जनता के विदेशी प्रसारण कार्य औपचारिक तौर पर शुरू हुआ और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की स्थापना का प्रतीक बन गया है। सत्तर सालों के विकास के जरिए वर्तमान में सीआरआई विदेशों में 70 एफ़एम चैनल, 180 सहयोगी रेडियो स्टेशन, 18 रेडियो नेटवर्क, 15 रेडियो कन्फ़्यूशियस कॉलेज, 40 विदेशी संवाददाता संटेशन और चार हज़ार से अधिक श्रोता कल्बों वाली मिश्रित मिडिया संस्था बन चुका है। वर्ष 2011 में सीआरआई ने तीन हज़ार घंटे वाले कार्यक्रम बनाया और देशी विदेशी श्रोताओं के तीस लाख से अधिक पत्र हासिल किए हैं।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040