चीनी जनता के विदेशी प्रसारण की और सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ का स्मृति समारोह तीन दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ली छांगछुन ने बधाई संदेश भेजा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव और प्रसार मंत्री ल्यु युनशान ने समारोह में उपस्थित होकर भाषण दिया।
ली छांगछुन ने बधाई संदेश में कहा कि पिछले 70 वर्षों में चीनी जनता के विदेशी प्रसारण कार्य का जोरदार विकास हुआ है। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल चीनियों के विश्व की जानकारी लेने और विश्व के चीन की जानकारी प्राप्त करने वाली महत्वपूर्ण खिड़की बन गया है। उन्हें आशा है कि चीन के विभिन्न विदेशी रेडियो प्रसारण संस्थाएं और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल सुधार व सृजन कर और आगे विकास करेंगे, अंतरराष्ट्रीय प्रसारण की विशेषता व मांग के अनुसार अपनी सूचना प्रसारण क्षमता बढ़ाएंगे और कारगरता व प्रभाव उन्नत करेंगे।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की उपाध्यक्षा छङ चीली, राष्ट्रीय कांसिलर ताई पिनक्वो आदि नेताओं ने स्मृति समारोह में भी उपस्थित थे।
(श्याओ थांग)