अफगानिस्तान स्थित नाटो के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों और अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने 1 दिसंबर को पूर्व के पार्वान प्रांत में रक्षा कार्य की हस्तांतरण रस्म आयोजित की। यह रक्षा कार्य के हस्तांतरण का दूसरा दौर शुरू होने का द्योतक है।
अफगान रक्षामंत्री अब्दुल रहीम वार्डाक ने इस मौके पर कहा कि अफगान सरकार का उद्देश्य वर्ष 2014 के अंत से पहले व्यापक रूप से रक्षा कार्य संभालना है। वर्तमान में रक्षा कार्य का हस्तांतरण सुचारू रूप से चल रहा है।
बताया जाता है कि रक्षा कार्य के हस्तांतरण का दूसरा दौर शुरू होने के बाद अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल अफगानिस्तान की आधी आबादी की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाएंगे। अगले 3 साल में अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की शक्ति बढ़ाने में 20 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे।
वर्तमान में अफगानिस्तान स्थित नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों की संख्या 1.4 लाख से ज्यादा है, जिनमें 90 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक हैं। अफगानिस्तान से नाटो के हटने की एक अहम पूर्व शर्त अफगान बलों द्वारा नाटो के हाथ से रक्षा कार्य संभालना है। योजना के अनुसार रक्षा कार्य का हस्तांतरण वर्ष 2014 के अंत से पहले पूरा होगा।
(मीनू)