सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ आगामी 3 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर कई विदेशी नेताओं ने सीआरआई को बधाई दी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बधाई संदेश भेजकर कहा कि सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर वे शुभकामनाएं देते हैं। सीआरआई की विशेष रिपोर्टों और कार्यक्रमों के ज़रिए विभिन्न देशों के बीच संबंध ज़्यादा घनिष्ट हुए हैं। चीन-पाक मैत्रीपूर्ण संबंध मज़बूत करने में सीआरआई ने बहुत योगदान दिया है। उन्हें आशा है कि भविष्य में सीआरआई ज़्यादा बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही विकास करेगा।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पिछले 70 वर्षों में सीआरआई ने विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में श्रोताओं को उपयोगी जानकारी दी है। इस अवसर पर वे सभी सीआरआई कर्मियों को बधाई देते हैं और उम्मीद है कि वे अपने कार्य में ज़्यादा सफलता हासिल करेंगे।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री डीएम जयरत्ने ने चीन स्थित श्रीलंकाई राजदूत के माध्यम से बधाई संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि सीआरआई ने तमाम भाषाओं व मीडिया में दुनिया में चीन की जानकारी पहुंचाते हुए चीन से दुनिया का परिचय करवाया है। इससे चीनी जनता और पूरी दुनिया के लोगों के बीच समझ और दोस्ती मज़बूत हुई है, वे सीआरआई को शुभकामनाएं देते हैं।
(दिनेश)