चीन व भारत के बीच उच्च स्तरीय चौथी रक्षा वार्ता 9 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कङ यानशङ ने 30 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
बताया जाता है कि चीनी जन मुक्ति सेना के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मा श्याओ थेन भारतीय उप रक्षा मंत्री शशिकांत शर्मा के साथ वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। दोनों पक्ष क्षेत्रीय स्थिति, प्रतिरक्षा आवाजाही व सहयोग आदि सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि चीन-भारत के बीच द्विपक्षीय रक्षा वार्ता वर्ष 2007 से शुरू हुई थी। चीनी सेना ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं का कर्तव्य परंपरागत मैत्री व समान समृद्धि बढ़ाने के अलावा क्षेत्रीय व विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।
(ललिता)