मुंबई स्थित चीनी महाकौंसुलर न्यू छिन्ग पाओ ने 25 तारीख को ट्रांस एशियन वाणिज्य व उद्योग सभा में चीन-भारत संबंधों और आर्थिक-व्यापारिक सहयोगी स्थिति और सहयोगी भविष्य के बारे में एक भाषण दिया।
न्यू छिन्ग पाओ ने इधर के सालों में व्यापार व निवेश क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच की सहयोगी सफलता का सिंहावलोकन किया, उन का कहना है कि दो बड़े विकासमान देशों के रुप में सहयोग करना दोनों देशों की जनता की मूल हितों से मेल खाता है। चीन भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है, व्यापार,उद्योग और निवेश आदि क्षेत्रों में सहयोग बनाए रखने के साथ आई.टी. दवा और ऊर्जा के बचाव व पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में भी अधिक सहयोग करने का इच्छुक है।(होवेइ)