स्ट्रासबर्ग स्थित चीनी जनरल कौंसुलर सुन चीवन ने 23 नवंबर को यूरोपीय सांसद संघ में चीन के शांतिपूर्ण विकास से जुड़े भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ में सदस्यता की प्राप्ति के बाद से लेकर अब तक चीन हमेशा अपना वादा निभाता रहा है। उदाहरण के लिए चीन ने सीमा शुल्क का स्तर 15.3 से 9.8 प्रतिशत तक कम किया और अधिकांश गैर चुंगी कर भी रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही चीन ने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए भी भरसक कोशिश की है।
विदेशी नीति पर उन्होंने कहा कि चीन पारस्परिक विश्वास, आपसी लाभ, समानता व सहयोग वाली नई सुरक्षा अवधारणा का प्रचार करता है, वैश्विक सवाल के निपटारे में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है, विकासशील देशों के विकास का समर्थन करता है और विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखता है। अब तक चीन ने संयुक्त राष्ट्र संघ की 30 शांति स्थापना कार्यवाहियों के लिए 21 हजार व्यक्तियों को भेजा है। यह संख्या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देशों में सबसे ज्यादा है।
भाषण देने के बाद सुन चीवन ने चीन-फ्रांस सहयोग, चीन में बुढ़ापे की समस्या व रनमिनबी के मूल्य में बढ़ोतरी आदि सवालों का जवाब भी दिया।
(ललिता)