नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान ने हाल ही में चीनी भाषा राष्ट्रीय प्रचार कार्यालय और कन्फ्यूशियस अकादमी की ओर से काठमांडू विश्वविद्यालय को चंदे के रूप में 1000 पुस्तकें प्रदान की।
यांग होलान ने समारोह में कहा कि शिक्षा में सहयोग करना द्विपक्षीय संबंधों का एक अहम भाग है। वे इस बात से खुश हैं कि ज्यादा से ज्यादा नेपाली दोस्त चीनी भाषा व संस्कृति सीखने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए चीन भी आ रहे हैं। आशा है कि इन पुस्तकों से चीन के बारे में उनकी समझ और बढ़ सकेगी।
(मीनू)