अफगानिस्तान में सैकड़ों छात्रों ने 20 नवंबर को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से हटाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
उसी दिन सुबह 10 बजे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने काबुल जाने वाली सड़क पर जाम लगाते हुए वहां प्रदर्शन किया, वे अफगानी लोया जिरगा में लिए गए फैसलों का विरोध करने के साथ-साथ अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से हटाए जाने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्रर्दशन को हिंसक होने से रोकने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला।
गौरतलब है कि लोया जिरगा द्वारा 19 नवंबर को लिए गए निर्णय में अफगान सरकार से अमेरिका के साथ एक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने की अपील की गयी। उनका मानना है कि इस समझौते से अफगानिस्तान को राजनीतिक,आर्थिक व सैन्य आदि क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। लेकिन हस्ताक्षर से पहले कई पूर्व शर्तों का पालन करने की बात भी कही गई है।
अंजली