चीनी राष्ट्रीय तेल कंपनी यानी सीएनपीसी को 15 प्रतिशत खनिज टैक्स देने की शर्त पर अमू दरया में तेल की खुदाई का अधिकार हासिल हुआ है। अफ़गानिस्तान के खनिज उद्योग मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता ने हाल में इसकी पुष्टि की।
अफ़गान मीडिया की 20 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़गान खनिज मंत्रालय ने चीनी राष्ट्रीय तेल कंपनी के साथ इस परियोजना के संबंधित मसले पर समझौता संपन्न किया है। अनुमान है कि इस वर्ष के दिसंबर के अंत से पहले जांच प्रक्रिया पूरा होगी और ख़ुदाई का काम शुरू होगा।
(श्याओयांग)