एक दिवसीय छठा पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन 19 नवम्बर को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में समाप्त हुआ, जिस में बल दिया गया कि आसियान के नेतृत्व में दस प्लस एक, दस प्लस तीन वाली व्यवस्था पर कायम रहेगी।
सम्मेलन में कहा गया कि वर्तमान विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में मौजूद अस्थाई तत्वों के मुकाबले में पूर्व एशिया को आर्थिक विकास की स्थिति बरकरार रखनी चाहिए।
सम्मेलन में पारस्परिक हित वाले संबंधों के सिद्धांत व आसियान के विभिन्न सदस्यों देशों के बीच संपर्क से संबंधित दो घोषणा पत्र जारि किए, जिन में पारस्परिक हित वाले संबंधों का सिद्धांत घोषणा पत्र में पूर्व एशियाई क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि बढ़ाने को मार्गदर्शन बनाया जाएगा।