इंटोनेशिया के बाली द्वीप में छठे पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 19 नवंबर को जोर देते हुए बताया कि नयी परिस्थिति में विभिन्न पक्षों को पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन के सहयोग में आशियान को प्रमुख स्थान देना चाहिए।
वन चापाओ ने बताया कि अनेक वर्षों में पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन ने पूर्वी एशियाई विभिन्न देशों की आपसी समझ व सहयोग को आगे बढ़ाया है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ उभय प्रयास करके शिखर सम्मेलन में और ज़्यादा उपलब्धियां हासिल करने को तैयार है।
सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने कहा कि पूर्वी एशिया के सहयोग में प्रचुर उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिस ने इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका अदा की है। हालिया जटिल अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक परिस्थिति को मद्देनज़र पूर्वी एशियाई सहयोग को आशियान की प्रमुख भूमिका निभा करके आपसी समर्थन व समनव्य को मज़बूत करना चाहिए और अर्थतंत्र, व्यापार, वित्त, अनाज सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा व आपदा राहत आदि क्षेत्रों के सहयोग को गहरा करना चाहिए।