चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 19 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित चीन, जापन व कोरिया गणराज्य के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन, जापन व कोरिया गणराज्य के सहयोग का अच्छा रुझान है। अगले साल चीन तीनों देशों के सहयोग का समन्वय देश बन जाएगा। चीन चीन व जापान के बीच सामान्य राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ और चीन व कोरिया गणराज्य के बाच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर जापान व कोरिया गणराज्य के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही एवं नीतिगत समन्वय बढ़ाएगा, रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ावा देगा और तीनों देशों के बीच सहयोग को राजनीतिक शक्ति प्रदान देगा।
वन च्यापाओ ने वार्ता में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्युंग बक और जापानी प्रधानमंत्री नोटो योशीहिक के साथ समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि तीनों पक्षों को इस साल में चीन,जापान व कोरिया गणराज्य के मुक्त बाजार क्षेत्र के संयुक्त अध्ययन पूरा करने का उभय प्रयास करना चाहिए, अगले साल संबंधित वार्ता शुरू करना चाहिए और जल्द से जल्द चीन,जापान व कोरिया गणराज्य के बीच पूंजी वार्ता पूरा करना चाहिए।
जापान व कोरिया गणराज्य के नेताओं ने कहा कि वर्तमान स्थिति में तीनों देशों को अर्थतंत्र, व्यापार, वित्त, पूंजी, आपदा राहत आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग लगातार बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्वय मजबूत करते हुए समान विकास आगे बढ़ाना चाहिए। (मीनू)