Web  hindi.cri.cn
वन च्या पाओ 14वीं आसियान-चीन नेताओं की बैठक में उपस्थित
2011-11-18 15:47:53

चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 18 तारीख को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में 14 वीं आसियान-चीन नेताओं की बैठक में भाग लिया और चीन-आसियान के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपील की।

वन च्या पाओ ने कहा कि इन 20 सालों में चीन व आसियान के बीच शानदार उपलब्धियां हासिल हुई हैं,जिस ने क्षेत्रीय जनता और शांति व विकास के मामलों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और एशिया व दुनिया की प्रगति पर इस का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में चीन- आसियान को आर्थिक व सामाजिक विकास को प्राथमिकता पर रखना चाहिये।

आसियान के नेतृत्व में पूर्वी एशियाई सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ बहुपक्षीय क्षेत्रों में आम हितों की रक्षा की जाएगी,ताकि तर्कसंगत अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्था की स्थापना को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किया जा सके।

साथ ही वन च्या पाओ ने चीन-आसियान के बीच सहयोग को मज़बूत करने के लिये अपील की कि दोनों पक्षों को व्यापार व निवेश में सहयोग का विस्तार करना चाहिये। वित्तीय सहयोग को गहरा करने के साथ-साथ समुद्र में भी व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना चाहिए।

उसी दिन बैठक में उपस्थित आसियान नेताओं ने इन 20 सालों में चीन-आसियान के बीच हासिल उपलब्धियों की अत्यधिक प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने चीन के साथ एक दूसरे को समर्थन देते हुए आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई,ताकि क्षेत्रीय व विश्व शांति,स्थिरता व समृद्धि बढ़ाने के लिये योगदान दिया जा सके।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040