18 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में चीन - आसियान केंद्र की स्थापना का समारोह आयोजित हुआ। इसकी स्थापना से चीन तथा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन आदी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्र के महासचिव मा मिंग छियांग ने कहा कि यह केंद्र सरकारों के बीच के अंतर्राष्ट्रीय संगठन के रुप में सूचना एवं गतिविधियों का मंच बनेगा।
सूचना के अनुसार, चीन – आसियान केंद्र का मुख्यालय पेइचिंग में स्थित होगा। भविष्य में आसियान देशों तथा चीन के अन्य प्रांतों व शहरों में इसकी शाखा की स्थापना की जाएगी। (मीरा)