चौदहवां आशियान चीन शिखर सम्मेलन व चीन आशियान वार्तालाप की स्थापना की बीसवीं वर्षगांठ मनाने का शिखर सम्मेलन 18 तारीख की सुबह इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित हो रहा है ।चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ इस में भाग ले रहे हैं ।
इस सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ आशियान के साथ मैत्री ,समान विकास ,समान विजय बढाने की नीति दोहराएंगे और राजनीतिक ,आर्थिक व व्यापारिक ,आवाजाही व सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग गहराने की वकालत करेंगे।इस शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा ।
आशियान चीन शिखर सम्मेलन दोनों पक्षों के बीच सर्वोच्च स्तरीय वार्तालाप का मंच है ।