Web  hindi.cri.cn
वन च्यापाओ इंडोनेशिया पहुंचे
2011-11-17 18:30:59

चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ 17 नवंबर को पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विशेष विमान से इंडोनेशिया के बाली द्वीप पहुंचे।

वन च्यापाओ 18 व 19 नवंबर को चीन-आसियान शिखर सम्मेलन एवं टेन प्लस एक वार्ता की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे चौंदहवें आसियान व चीन, जापान, कोरिया गणराज्य शिखर सम्मेलन और छठे पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भी उपस्थित होंगे।

वर्तमान पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन विश्व वित्तीय संकट का असर कम न होने की स्थिति में आयोजित होगा, जिसका विषय क्षेत्रीय सहयोग व समान विकास है। चीन ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में पूर्व एशिया विकास व सहयोग के लिए अच्छा वातावरण तैयार होगा।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040