चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ गुरुवार की सुबह इंडोनेशिया के बाली द्वीप में होने वाले चौदहवें चीन एशियान शिखर सम्मेलन ,14वें एशिया और चीन ,जापान व दक्षिण कोरिया वार्तालाप और छठे पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेनल में भाग लेने के लिए पेइचिंग से रवाना हो गये ।इन सम्मेलनों के बाद वे ब्रुनेइ की यात्रा करेंगे।
चीन एशियान शिखर सम्मेलन में वन चा पाओ दोनों पक्षों के राजनीतिक ,आर्थिक व व्यापारिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग बढाने की अपील करेंगे ।पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में वन चा पाओ विकास और क्षेत्रीय व अन्य अंतरराष्ट्रीय मु्द्दों पर विभिन्न पक्षों के साथ गहराई से रायों का आदान-प्रदान करेंगे ।
रूस व अमेरिका इस साल औपचारिक रूप से पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।चीन ने इस का स्वागत किया है और विश्वास प्रकट किया है कि दोनों देश पूर्वी एशिया के सहयोग की मजबूती के लिए रचनात्मक भूमिका निभा सकेंगे।