नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के चिकित्सा कॉलेज व पेइचिंग चीनी पारंपरिक चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन-नेपाल चिकित्सा सहयोग संबंधी संगोष्ठी हाल ही में काठमांडू में शुरू हुई। नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान और दोनों देशों के चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
नेपाली प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले कई वर्षों में चीन ने चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल को निःस्वार्थ सहायता दी, जिस पर नेपाली जनता चीन की आभारी है। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में चीनी पारंपरिक चिकित्सा के योगदान और व्यापक चिकित्सा क्षेत्र में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्हें विश्वास है कि वर्तमान संगोष्ठी नेपाल व चीन के पारंपरिक चिकित्सा सहयोग, जनता के स्वास्थ्य और कल्याण कार्य में योगदान देगी।
यांग हो लान ने कहा कि इधर के सालों में चीनी पारंपरिक चिकित्सा ने 40 से ज्यादा देशों के साथ सहयोग किया है, जिसका विभिन्न पक्षों ने स्वागत किया है। यकीन है कि चीन और नेपाल के दो प्रसिद्ध चिकित्सा विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग से द्विपक्षीय सहयोग में नया अध्याय जुड़ेगा।
(मीनू)