Web  hindi.cri.cn
चीन सरकार लिंग समानता और नारी कार्य को बढावा देने को संकल्पबद्ध
2011-11-10 17:04:28

दोस्तो , नारी और अनवरत विकास के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मंच नौ नवम्बर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी की उपाध्यक्षा व अखिल चीन महिला संघ की अध्यक्षा छन ची ली ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन सरकार लिंग समानता और नारी कार्य को बढावा देने को संकल्पबद्ध है , अतः चीनी नारियों का स्थान बड़ी हद तक उन्नत हो गया है ।

चीन विश्व में सब से अधिक जनसंख्या वाला देश जाना जाता है , व्यापक नारियों को किस तरह युक्तिसंगत रुप से सुधार व विकास के सुफलों का उपभोग करने दिया जाये , यह बराबर चीन सरकार का ध्यानाकर्षक मामला रहा है । चीन सरकार पुरुषों व नारियों के बीच समानता की मूल राष्ट्रीय नीति पर कायम है , साथ ही नारियों के अधिकारों व हितों की रक्षा करने और नारी कार्य के विकास को बढावा देने के कायदा कानूनों को निर्धारित करने और उन्हें संपूर्ण बनाने में संलग्न है और न्यायिक , प्रशासनिक , शिक्षित और आर्थिक व सामाजिक आदि विविधतापूर्ण तौर तरीकों के जरिये नारी कार्य के विकास व अधिकारों व हितों को अमल में लाने को सुनिश्चित करती आयी है ।

अखिल चीन महिला संघ ने चीन के सब से बड़े महिला संगठन की हैसियत से महिला कार्य के विकास व लिंग समानता को बढाने में उल्लेखनीय काम किये हैं । छन ची ली ने इस का परिचय देते हुए कहा व्यापक शहरी व ग्रामीण महिलाओं में राज्य की वित्तीय पूर्ण सब्सिडी के सहारे छोटे ऋण कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया । पिछले दो सालों में यह ऋण 48 अरब य्वान से अधिक हो गया है , जिस से 11 लाख से अधिक महिलाएं कारोबार लगाने में सफल हुई हैं और 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल गया है । पिछले तीन सालों में एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं में मुफ्त में सरवाइकल कैंसर और 12 लाख ग्रामीण महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच की गयी , इतना ही नहीं , सरकार ने उक्त दोनों कैंसरों से ग्रस्त गरीब ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिये सहायता कोष भी स्थापित किया , ताकि उन्हें कैंसरों के उपचार में बड़ी दिक्कत न हो । ग्रामीण महिलाओं को ग्रामीण कमेटी में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन भी दे दिया है , अब अनेक प्रांतों की सभी ग्रामीण कमेटियों में महिला सदस्या न्युक्त हुई हैं ।

उपरोक्त कामों को छोड़कर अखिल चीन महिला संघ ने इधर सालों में महिलाओं के लिये कारोबार व रोजगार बढावा अभियान जैसी विविध प्रभावशीली गतिविधियां चलायीं , पश्चिमी चीन में बसी महिलाओं को पानी के सख्त अभाव को दूर करने के लिये मातृ कुआं परियोजना और इन महिलाओं के स्वस्थ स्तर को उन्नत करने के लिये मातृ स्वस्थ एक्सप्रेस जैसी परियोजनाओं को मूर्त रुप दिया ।

इस के अलावा सार्वजनिक कल्याणकारी क्षेत्र में अखिल चीन महिला संघ ने आठ मार्च हरित परियोजना , महिला . घर . पर्यावरण , ऊर्जा किफायत व कम उत्सर्जन आदि अभियान भी चलाये और महिलाओं को पशु पालन , वीरान भूमि व रेगिस्तान के सुधार और वृक्षारोपण व नये ऊर्जा के निर्माण में भाग लेने के लिये प्रेरणा भी दी । पिछले दस सालों में हर वर्ष 12 करोड़ महिलाएं पेड़ लगाने में भाग लेती हैं , उन्होंने कुल मिलाकर 5 अरब से ज्यादा पेड़ लगा दिये हैं और चार सौ हैक्टर से अधिक भूमि का सुधार कर दिया और पर्यावरण के सुधार और पारिस्थितिकि संरक्षण में सकारात्मक भूमिका निभाई है ।

अब अधिकाधिक चीनी महिलाएं सक्रिय रुप से सामाजिक विकास में भाग लेती हैं , विशाल महिलाओं की जागरुकता भी निरंतर उन्नत हो गयी है , अब महिलाओं ने शिक्षा , रोजगार , चिकित्सा और विज्ञान आदि अनेक क्षेत्रों में अपने आप का विकास साकार कर दिया है ।

छन ची ली ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधिय़ों और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों में महिलाओं का अनुपात क्रमशः 21.4 और 17.7 प्रतिशत तक बना हुआ है , समूचे देश में रोजगारियों में महिलाओं का अनुपात 45.4 प्रतिशत और सरकारी कर्मचारियों में महिलाओं का अनुपात 40 प्रतिशत से अधिक है । बड़ी तादाद में सुयोग्य महिलाएं आर्थिक गतिविधियों में अग्रसर हैं , महिला उद्यमियां उद्यगपतियों की कुल संख्या का 25 प्रतिशत बनती हैं , बहुत ज्यादा व्यवसायों में महिलाओं का अनुपात पुरुषों से भी अधिक है । नवोदित व्यवसायों व तकनीक व ज्ञान प्रधान व्यवसायों में महिलाओं का अनुपात भी बढ़ता जाता है ।

इधर सालों में चीन सरकार ने विज्ञान व शिक्षा के सहारे देश की निर्माण रणनीति और सुयोग्य व्यक्ति व शक्तिशाली देश की रणनीति को लागू करने के दौरान सुयोग्य महिलाओं को प्रशिक्षित करने में तेजी लायी है , जिस से अधिकाधिक महिलाएं उच्च स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा के जरिये नाना प्रकार वाले क्षेत्रों में सक्षम हुई हैं । विशाल चीनी महिलाओं ने आत्मविश्वास , आत्मनिर्भरता और आत्ममजबूती की चेतना निरंतर उन्नत होकर आर्थिक व सामाजिक विकास में बड़ी तरक्की की है और अपना सामाजिक स्थान भी उन्नत कर दिया है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040