Web  hindi.cri.cn
चीनी पेटेंट आवेदनों की संख्या में तेज वृद्धि
2011-11-09 17:36:46

दोस्तो , विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट से पता चला है कि 2010 में चीन के अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों की संख्या में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है , अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों की कुल संख्या विश्व के चौथे स्थान पर है । 2005 से 2010 तक चीन के अंदरुनी आविष्कार पेटेंट आवेदनों की संख्या 14 लाख 45 हजार तक पहुच गयी है । पेटेंट आवेदनों की संख्या निरंतर बढने की स्थिति में चीन उत्तरोत्तर पेटेंटों की क्वालिटी और प्रयोग को महत्व देने लगा है । 

2008 में चीन ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार रणनीतिक कार्यक्रम जारी किया , ताकि चीन की बौद्धिक संपदा अधिकार के सृजन , प्रयोग , संरक्षण और प्रबंधन की क्षमता उन्नत कर नये आविष्कृत देश का निर्माण किया जा सके । गत अक्तूबर में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार कार्य बढाने के बारे में 12वीं पंचवर्षीय योजना औपचारिक रुप सार्वजनिक की , जिस में बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण करने की क्षमता के निर्माण और बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रयोग समेत दस अहम परियोजनाएं प्रस्तुत की गयी हैं । आज यानी नौ नवम्बर को चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो ने 2012 राष्ट्रीय पेटेंट कार्य की विकास रणनीति बढाने की योजना जारी की , जिस से पेटेंट क्षेत्र के कार्य का ठोस विन्यास किया जायेगा ।

इधर सालों में चीनी बौद्धिक संपदा अधिकार कार्य का तेज विकास हुआ है , बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण करने की सामाजिक जागरुकता उत्तरोत्तर बढ़ गयी है और घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन भी साल ब साल अधिक हो गयी है । मसलन 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान घरेलू आविष्कार पेटेंट आवेदनों की संख्या 14 लाख 51 हजार हो गयी है , व्यावहारिक नये प्रकार वाले पेटेंट और बाहरी डिजाइन पेटेंट क्रमशः12 लाख 89 हजार और 15 लाख 54 हजार हो गये हैं । पेटेंट सहयोग संधि के माध्यम से प्रस्तुत अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 36 हजार तक पहुंच गये हैं , जो दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान का 4.3 गुना है ।

चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के प्रधान थ्येन ली फू ने आज पांचवें चीनी पेटेंट सप्ताह के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा पेटेंट आवेदनों की संख्या तेजी से बढने के चलते हमारे देश की पेटेंट अनुमोदित करने की क्षमता भी बड़ी हद तक उन्नत हो गयी है , समूचे देश के उपक्रमों व सरकारी संस्थाओं का पेटेंट कार्य स्तर तेजी से बढ़ गया है , पेटेंट सूचनाओं का प्रचार प्रसार करने और सेवा करने की क्षमता भी बढ़ गयी है तथा पेटेंट कर्मचारियों का पांत लगातार शक्तिशाली हो गया है ।

उन्होंने इस का परिचय देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार कार्य बढाने के बारे में 12वीं पंचवर्षीय योजना में भावी पांच वर्षों में चीनी पेटेंट कार्य विकास का प्रमुख लक्ष्य भी निश्चित किया गया ।

असल में चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम साल में पेटेंट आवेदन में फिर भी तेज विकास का रुझान बना हुआ है । थ्येन ली फू ने कहा चालू वर्ष के पहले दस माहों में आविष्कार पेटेंटों , व्यावहारिक नये आकार वाले पेटेंटों और बाहरी डिजाइन पेटेंटों की आवेदन संख्या और अधिकृत संख्या क्रमशः 12 लाख 38 हजार और 69 हजार तक पहुंच गयी है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 37. 8 प्रतिशत और 14. 8 प्रतिशत बढ़ गया है , जबकि अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन 13 हजार 429 तक पहुंच गये हैं ,जिस में गत वर्ष की समान अवधि से 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है ।

विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन के महा निर्देशक फ्रांसीस की दृष्टि से देखा जाये , गत दस सालों से चीनी पेटेंट कार्य का विकास धीरे धीरे विश्व पेटेंट आवेदन का वितरण बदल रहा है । 2010 में चीनी अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों की कुल संख्या ब्रिटेन और फ्रांस दोनों देशों की कुल संख्या से भी अधिक है , यह गत दस सालों में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन वितरण में सब से प्रमुख परिवर्तनों में से एक कहा जा सकता है । अब अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन में अमरीका , यूरोप और उत्तर पूर्वी एशिया प्रमुख भूमिका निभाते हैं ।

आइंदे चीन की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि बनी रहेगी , पर पेटेंटों की गुणवत्ता व प्रयोग की उन्नति और अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट विवादों के मुकाबले व प्रबंधन जैसे मामले चीनी बौद्धिक संपदा अधिकार विभागों की ठोस कार्य योजना में शामिल हो गये हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अनुशासन आय़ोग के अधिकार श्याओ शिंग वी ने आज एक न्यूज ब्रीफिंग में 2012 राष्ट्रीय पेटेंट कार्य विकास रणनीति योजना का पूर्ण रुप से परिचय दिया है । उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद है कि आर्थिक सामाजिक विकास की जरुरत को ध्यान में रखकर पेटेट की गुणवत्ता व प्रयोग , कानूनों के पालन , पेटेंट सेवा के विकास और सुयोग्य पेटेंट व्यक्तियों के प्रशिक्षण को मजबूत बनाया जाये और औद्योगिक ढांचे के समायोजन को बढावा दिया जाये तथा नये आविष्कृत देश का निर्माण करने और आर्थिक व सामाजिक विकास करने में पेटेंट व्यवस्था की भूमिका निभायी जाये ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040