भारतीय विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर उत्तर पश्चिमी चीन के कैन सु प्रांत के प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में बिहार प्रदेश की यात्रा की ।यात्रा के दौरान कैन सु प्रांत के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ कैन सु व बिहार के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग पर रायों का आदान प्रदान किया ।
प्रतिनिधि मंडल के नेता व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कैन सु समिति के सचिव लु हाओ ने बताया कि वर्तमान में चीन व भारत के बीच वरिष्ठ स्तरीय आवाजाही जारी है और द्विपक्षीय संबंधों का चतुर्मुखी विकास हो रहा है ।आशा है कि हम इस वातावरण में बिहार व कैन सु की परंपरागत मैत्री बढाएंगे , विकास का अनुभव साझा करेंगे और शिक्षा ,संस्कृति ,पर्यटन ,अर्थतंत्र व व्यापार में सहयोग मजबूत करेंगे ।
बिहार प्रदेश के नेताओं ने कहा कि बिहार व कैन सु अपने अपने देश में अपेक्षाकृत गरीब क्षेत्र है और मिलते जुलते विकास लक्ष्य व चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ।दो पक्षों की सहयोग करने की विशाल निहित शक्ति है ।बिहार प्रदेश सरकार कैन सु प्रांत के निवेश का स्वागत करता है और व्यावहारिक सहयोग चलाने को तैयार है ।