तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वन्य ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 1500 से ज़्यादा वन्य पुलिसकर्मियों एवं आम जनता की भरसक कोशिश के बाद 9 नवंबर की सुबह 6 बजे तिब्बत के लिनची प्रिफ़ेक्चर क्षेत्र की छायू काऊंटी में हुई जंगली आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति की हताहती नहीं हुई।
8 नवंबर के 14 बजकर 30 मिनट के आसपास तिब्बत के लिनची प्रिफ़ेक्चर की छायू काऊंटी में एक जंगली आग हुई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से पैदा हुई।
आग बुझाने के लिए लिनची प्रिफ़ेक्चर ने एक कमांड मुख्यालय गठित करके घटनास्थल पर निर्देशन किया।